27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्राओं की पहली पसंद पटना वीमेंस कॉलेज, फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 10 मई, छात्राएं ऑनलाइन व ऑफलाइन कर सकती हैं आवेदन

पटना : पटना वीमेंस कॉलेज शहर के बेहतरीन कॉलेजों में से एक है. यहां एडमिशन लेने के लिए पटना ही नहीं, बल्कि पटना के बाहर से भी छात्राएं आती हैं. एडमिशन के लिए कॉलेज की तरफ से कॉलेज की वेबसाइट पर एडमिशन की तिथि जारी कर दी गयी है. बीए, बीएससी, बीकॉम, वोकेशनल कोर्स, एमए […]

पटना : पटना वीमेंस कॉलेज शहर के बेहतरीन कॉलेजों में से एक है. यहां एडमिशन लेने के लिए पटना ही नहीं, बल्कि पटना के बाहर से भी छात्राएं आती हैं. एडमिशन के लिए कॉलेज की तरफ से कॉलेज की वेबसाइट पर एडमिशन की तिथि जारी कर दी गयी है. बीए, बीएससी, बीकॉम, वोकेशनल कोर्स, एमए होम सायंस और बीएड सभी के लिए फॉर्म 1 अप्रैल से मिलना शुरू हो गया है.
फॉर्म भरने की आखिरी तिथि 10 मई रखी गयी है जिसमें पीजी होम सायंस की आखिरी तिथि 31 मई है. छात्राएं ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों ही मोड में फॉर्म भर सकती हैं.ऑनलाइन फॉर्म भर रही छात्राएं पेमेंट के लिए छात्राएं डेबिट या क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग का यूज कर सकती हैं जबकि ऑफलाइन फॉर्म भरने वाली छात्राओंं को वेबसाइट से बैंक चालान का प्रिंट आउट निकाल विजया बैंक एक्सटेंशन काउंटर पटना वीमेंस कॉलेज कैंपस में पेमेंट करना होगा. ऑफलाइन मोड में अप्लाई कर रही छात्राओं को उनका रोल नंबर 10 मई को दिया जायेगा. छात्राएं कॉलेज की वेबसाइट www.pat-awome-scolleg.i- से जानकारी हासिल कर सकती हैं.
इंटरव्यू व एडमिशन लिस्ट
पीजीडीएएमएमए, पीजीडीएफडी, पीजीडीसीए, सीईएमएस और एडवरटाइजिंग एंड मार्केटिंग मैनेजमेंट का इंटरव्यू 28 मई जबकि फर्स्ट लिस्ट 30 मई को जारी कर दी जायेगी. बीसीए, बीबीए, बीएमसी, माइक्रोबायोलॉजी का इंटरव्यू 29 व 30 मई को होगा वहीं फर्स्ट एडमिशन लिस्ट 2 जून को जारी होगा. बीएड काउंसेलिंग का दिन 11 व 12 जून रखा गया. वहीं वोकेशनल के लिए सेकेंड एडमिशन लिस्ट सीट खाली रहने पर 10 जून को जारी किया जायेगा. एडमिशन लेने की तिथि बीसीए, बीबीए, कम्यूनिकेटिव इंग्लिश और बीएमसी- 6 जून.
माइक्रोबाइलॉजी, एडवर्टाइजिंग एंड मार्केटिंग, पीजीडीसीए, पीजीडीएएमएम और पीजीडीएफडी-7 जून, 2018.
कोर्स व इनके एंट्रेंस टेस्ट की डेट व टाइम
– बीएससी कंप्यूटर
एप्लीकेशन -18 मई दोपहर 2 से 3 बजे
– बीए एडवरटाइजिंग एंड मार्केटिंग मैनेजमेंट(एएमएम)-18 मई, दिन 2 बजे से 3
– बीए कम्यूनिकेटिव इंग्लिश विद मीडिया स्टडीज (सीइएमएस)-18 मई, दिन 2 बजे से 3
– पीजीडीसीए -18 मई दिन 2 बजे से 3
– पीजीडीएएमएम कोर्स -18 मई, दिन 2 बजे से 3
– बैचलर्स इन मास कम्यूनिकेशन( बीएमसी)- 19 मई, दिन 2 बजे से 3.
– बीएससी माइक्रोबायोलॉजी -19 मई, दिन 2 बजे से 3
– बीबीए कोर्स -19 मई, दिन 2 बजे से 3
– पीजीडीएफडी -19 मई, दिन 2 बजे से 3.30 बजे
– बीए-22 मई, दिन 12 से 2 बजे
– बीएससी- 23 मई दिन 12 से 2 बजे
– बीकॉम- 24 मई, दिन 12 से 2 बजे
– बीएड(बीए/बीएससी/बीकॉम)- 26 मई, दिन 12 से 2 बजे
– एमसीए- 7 जुलाई, दिन 2 बजे से 4 बजे
– एमए होम सायंस- कोई एंट्रेंस टेस्ट नहीं.
– एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट वोकेशनल कोर्स- 25 मई,
– बीए- 30 मई,
– बीएससी- 31 मई,
– बीकॉम- 4 जून और बीएड-6 जून.
जानें कॉलेज का इतिहास
पटना वीमेंस कॉलेज की स्थापना सन 1940 में हुई थी. मगध महिला कॉलेज के बाद छात्राओं के लिए यह कॉलेज स्थापित किया गया. इसका मकसद बिहार में रहने वाली छात्राओं को बेहतर शिक्षा प्रदान करना था. डिग्री कॉलेज के तौर पर 1941 में मान्यता मिली. कॉलेज लगातार तीन बार से नैक में ‘ए’ ग्रेड हासिल कर चुका है. इसके साथ कॉलेज ने कई बार ऑटोनोमस के लिए प्रयास भी किया. यह बिहार का पहला कॉलेज है जिसे जनवरी 2018 में ऑटोनोमस कॉलेज की मान्यता मिली. कॉलेज में पढ़ाई के लिए टीचर्स और फैकल्टी की बेहतर सुविधाएं हैं.
यह कॉलेज अनुशासन के लिए जाना जाता है.
कॉलेज में छात्राओं के लिए आर्ट्स, बीएड, सायंस, कॉमर्स, वोकेशनल, कम्युनिटी कॉलेज और सेंट्रल रिसर्च लैब के डिपार्टमेंट्स है. यही नहीं कॉलेज में छात्राओं के बेहतर सुविधाओं के कई साधन मौजूद हैं. कॉलेज का अपना हॉस्टल भी है जिसमें रहने के लिए छात्राएं एडमिशन के समय आवेदन कर सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें