Advertisement
ट्रांसफॉर्मर जला, अंधेरे में पटना जंक्शन, पानी को तरसे यात्री
पटना जंक्शन पर गुरुवार को बिजली की सप्लाइ करने वाले ट्रांसफॉर्मर के जल जाने से यात्रियों को पूरी रात अंधेरे में गुजारनी पड़ी. बिजली व्यवस्था अचानक गड़बड़ाने से टिकट काउंटर से लेकर परिसर, वेटिंग रूम, पूछताछ काउंटर आदि कई महत्वपूर्ण जगहों पर अंधेरा छा गया. रात को कई यात्रियों ने अधिकारियों को व्यवस्था सधारने के […]
पटना जंक्शन पर गुरुवार को बिजली की सप्लाइ करने वाले ट्रांसफॉर्मर के जल जाने से यात्रियों को पूरी रात अंधेरे में गुजारनी पड़ी. बिजली व्यवस्था अचानक गड़बड़ाने से टिकट काउंटर से लेकर परिसर, वेटिंग रूम, पूछताछ काउंटर आदि कई महत्वपूर्ण जगहों पर अंधेरा छा गया. रात को कई यात्रियों ने अधिकारियों को व्यवस्था सधारने के लिए कंप्लेन भी किया, लेकिन शुक्रवार दोपहर तक कोई सुधार नहीं हुआ.
दिन भर गर्मी से यात्री हुए बेहाल
रात की बिजली की समस्या सुबह में भी देखने को मिली. सुबह के 12 बजे तक बिजली के खराब ट्रांसफॉर्मर को ठीक नहीं किया जा सका. ऐसे में दोपहर के 12 बजे तक यात्रियों को गर्मी में बिना पंखा, एसी, वाटर कूलर के सहारे काटनी पड़ी. बिजली नहीं होने से सबसे अधिक परेशानी पानी को लेकर हुई. पटना जंक्शन पर लगे वाटर कूलरों ने काम करना बंद कर दिया. ऐसे में यात्रियों को ठंडा पानी नहीं नसीब हो पाया.
नतीजा यात्रियों को महंगे दामों पर पानी की बोतलें खरीदनी पड़ीं. इधर रेलवे से कंप्लेन जाने के बाद मेंटनेंस की टीम आयी और बाद में खराब ट्रांसफॉर्मर को दुरुस्त किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement