Advertisement
बिहार : सावधानी से खायें हरी सब्जियां, उनमें मौजूद कीड़ा ले सकता है जान
पटना : झारखंड के 1998 बैच के आईपीएस अधिकारी व एनआईए के डीआईजी प्रवीण कुमार सिंह की मौत ने मेडिकल जगत को हैरत में डाल दिया है. दिल्ली के मैक्स अस्पताल में हुए निधन के बाद डॉक्टरों ने प्रवीण की मौत का कारण न्यूरो सिस्टी सरकोसिस नामक बीमारी बताया. डॉक्टरों की मानें, तो प्रवीण विदेश […]
पटना : झारखंड के 1998 बैच के आईपीएस अधिकारी व एनआईए के डीआईजी प्रवीण कुमार सिंह की मौत ने मेडिकल जगत को हैरत में डाल दिया है. दिल्ली के मैक्स अस्पताल में हुए निधन के बाद डॉक्टरों ने प्रवीण की मौत का कारण न्यूरो सिस्टी सरकोसिस नामक बीमारी बताया.
डॉक्टरों की मानें, तो प्रवीण विदेश में ट्रेनिंग के लिये गये थे, जहां खाने में उन्होंने सलाद का सेवन किया. उसी दौरान कीड़ा पेट से होते हुए दिमाग में गया और इससे उनकी मौत हो गयी. इस बीमारी के बारे में जब पीएमसीएच व आईजीआईएमएस के न्यूरो डॉक्टरों से बात की गयी, तो पता चला कि इस बीमारी के लोग यहां भी आते हैं.
दिमाग की नसों को पहुंचाता है नुकसान
आईजीआईएमएस के न्यूरो विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अशोक कुमार ने बताया कि कोई भी सब्जी उबाल के खाएं. उन्होंने कहा कि इस तरह के रोजाना पांच से सात मरीज यहां आते हैं.
उन्होंने कहा कि यदि बात करते-करते सब कुछ भूल जाना, हाथों और पैरों में ऐंठन या फिर अचानक बेहोश होने जैसे लक्षण दिखें, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. विशेषज्ञों की मानें तो दिमाग में घूमता कीड़ा (न्यूरो सिस्टी सरकोसिस जो दिमाग में गांठ उत्पन्न करता है) अचानक इंसान को बेहोश कर देता है. यह पेट में जाकर सीधे दिमाग के पास पहुंच जाता है, इसके बाद वह दिमाग के नसों को नुकसान पहुंचाता है.
लक्षण
– बात करते हुए अचानक सब कुछ भूल जाना
– बॉडी के किसी अंग की मांसपेशियां अचानक फड़कना
– हाथ-पैर में अचानक ऐंठन होना
– तेज रोशनी में आंखों में परेशानी होना
– अचानक बेहोश हो जाना
हरी सब्जियों में अधिक पाया जाता है कीड़ा
न्यूरो विशेषज्ञों की मानें, तो दिमागी कीड़े से परेशान सबसे अधिक बच्चे होते हैं. इसके बाद महिलाएं होती हैं. आईजीआईएमएस के न्यूरो विभाग में इससे परेशान महिलाओं की संख्या ज्यादा है. हरी सब्जियां खास कर पत्ता गोभी, पालक साग, मूली, फूल गोभी, टमाटर के अलावा धनिया पत्ता आदि में यह कीड़ा अधिक पाया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement