27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: नीतीश, मोदी समेत 7 ने भरा परचा, सभी 11 उम्मीदवारों का निर्विरोध निर्वाचन तय

पटना : विधान परिषद चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को मुख्यमंत्री और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय सहित एनडीए के कुल छह और कांग्रेस के एक उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल किया. परिषद की रिक्त होनेवाली कुल 11 सीटों के लिए विभिन्न दलों के […]

पटना : विधान परिषद चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को मुख्यमंत्री और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय सहित एनडीए के कुल छह और कांग्रेस के एक उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल किया.

परिषद की रिक्त होनेवाली कुल 11 सीटों के लिए विभिन्न दलों के 11 प्रत्याशियों ने ही पर्चा दाखिल किया है. ऐसे में मतदान की नौबत नहीं आयेगी और सभी उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो जायेंगे. नामांकन पत्रों की जांच के बाद उम्मीदवारों के निर्विरोध निर्वाचन की औपचारिक घोषणा होगी.

जदयू उम्मीदवार के रूप में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, रामेश्वर महतो और खालिद अनवर ने पर्चा भरा. भाजपा प्रत्याशी के रूप में उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और पूर्व केंद्रीय मंत्री संजय पासवान ने पर्चा दाखिल किया. कांग्रेस की ओर से प्रेमचंद मिश्रा ने पर्चा रहा.

सभी ने विधान सचिव सह चुनाव के लिए बनाये गये रिटर्निंग अफसर के कक्ष में जाकर पर्चा दाखिल किया. सबसे पहले प्रेमचंद्र मिश्रा ने नामांकन किया. इसके पहले शुक्रवार को राजद उम्मीवार के रूप में राबड़ी देवी, रामचंद्र पूर्वे व सैयद खुर्शीद मोहसिन अौर हम के संतोष मांझी ने पर्चा भरा था.

प्रेमचंद्र के नामांकन में कौकब, सदानंद और भोला

कांग्रेस उम्मीदवार प्रेमचंद मिश्रा के नामांकन के समय पार्टी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी, विधायक दल के नेता सदानंद सिंह, पूर्व मंत्री मदन मोहन झा सहित कई कांग्रेस के विधायक व नेता मौजूद थे.

निजी गाड़ी से आये मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपना नामांकन दाखिल करने के लिए निजी गाड़ी से आये थे. गाड़ी में उनके साथ पार्टी के सांसद आरसीपी सिंह और मुख्यमंत्री के मित्र उदयकांत मिश्र थे. जदयू व भाजपा के सभी उम्मीदवारों ने एक साथ नामांकन किया. भाजपा उम्मीदवार भाजपा कार्यालय से विधानसभा पहुंचे.

इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, पीएचईडी मंत्री विनोद नारायण झा, श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा, संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार, उद्योग मंत्री जय कुमार सिंह, ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार, सहकारिता मंत्री राणा रंधीर सिंह, कला-संस्कृति मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि, जदयू के विधान पार्षद संजय गांधी , विधायक रंजू गीता, भगवतिया देवी, अशोक सिंह सहित पूर्व विधायक मंजीत सिंह, राजीव रंजन, संजय टाइगर, युवा जदयू के ओमप्रकाश सेतु सहित बड़ी संख्या में जदयू व भाजपा के नेता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें