35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देखने लायक बनेंगे चौराहे

* लगायी जायेंगी मूर्तियां।। रामनरेश चौरसिया ।।पटना : राजधानी के नौ गोलंबर जल्द ही नये लुक में दिखेंगे. 1.92 करोड़ की लागत से इन गोलंबरों की सूरत बदलने की तैयारी चल रही है. इसके लिए पथ निर्माण विभाग ने हरी झंडी दे दी है. इन गोलंबरों पर मॉडर्न आर्ट की मूर्तियां लगायी जायेंगी. वहीं, इको […]

* लगायी जायेंगी मूर्तियां
।। रामनरेश चौरसिया ।।
पटना : राजधानी के नौ गोलंबर जल्द ही नये लुक में दिखेंगे. 1.92 करोड़ की लागत से इन गोलंबरों की सूरत बदलने की तैयारी चल रही है. इसके लिए पथ निर्माण विभाग ने हरी झंडी दे दी है. इन गोलंबरों पर मॉडर्न आर्ट की मूर्तियां लगायी जायेंगी. वहीं, इको पार्क गोलंबर पर भगवान बुद्ध की प्रतिमा लगेगी. प्रतिमा निर्माण का जिम्मा आंध्रप्रदेश के मूर्तिकारों को दिया जायेगा.

* जाम से भी मिलेगी निजात
चिरैयाटांड़, अनिसाबाद, राजेंद्रनगर रेलवे ओवरब्रिज, नृत्य कला मंदिर व सर्पेटाइन रोड पर ट्रैफिक जाम लगना आम बात है. यहां ट्रैफिक नियंत्रण में लगे पुलिसकर्मियों को भी काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. राजेंद्रनगर आरओबी को बने कई वर्ष हो गये, लेकिन ओल्ड बाइपास पर पुल के संपर्क में चौराहे पर गोलंबर का निर्माण नहीं हुआ है. डबल लेनवाले चिरैयाटांड़ पुल के बने सात वर्ष हो गये, लेकिन इसके उत्तरी व दक्षिणी छोर पर आज तक गोलंबर नहीं बना है.

पिछले पांच वर्षो में एक्जिबिशन रोड पर ऑल इंडिया रेडियो व भारतीय नृत्य कला मंदिर के पास यातायात का दबाव अधिक रहता है. दानापुर कैंट मोड़ की भी यही स्थिति है. अब इन जगहों पर गोलंबर बना कर इस समस्या को दूर करने की कोशिश की जायेगी. पथ निर्माण विभाग ने इसके लिए परिवहन विभाग, ट्रैफिक पुलिस व कला-संस्कृति विभाग के साथ बैठकें की हैं.

* यहां लगेंगी मूर्तियां
अनिसाबाद, चिरैयाटांड़, राजेंद्रनगर आरओबी, विधानसभा के सामने, दानापुर कैंट मोड़, भारतीय नृत्यकला मंदिर के सामने, हड़ताली मोड, सर्पेटाइन रोड व इको पार्क .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें