Advertisement
दीवार गिरने से पति-पत्नी और दो पुत्र दबे
ग्रामीणों के सहयोग से सुरक्षित निकाले गये मसौढ़ी : पुनपुन प्रखंड के चामोचक गांव के सिकंदर पासवान उर्फ सहजु पासवान के घर की मिट्टी की दीवार बीते शनिवार की रात गिर पड़ी. दीवार गिरने से कमरे में पत्नी व दो पुत्रों के साथ सो रहा सिकंदर पासवान दब गया . दीवार गिरने की तेज आवाज […]
ग्रामीणों के सहयोग से सुरक्षित निकाले गये
मसौढ़ी : पुनपुन प्रखंड के चामोचक गांव के सिकंदर पासवान उर्फ सहजु पासवान के घर की मिट्टी की दीवार बीते शनिवार की रात गिर पड़ी. दीवार गिरने से कमरे में पत्नी व दो पुत्रों के साथ सो रहा सिकंदर पासवान दब गया .
दीवार गिरने की तेज आवाज व सिकंदर समेत उसमें दबे सभी की चीख-पुकार सुन ग्रामीण मौके पर पहुंचे. आनन-फानन में किसी प्रकार दीवार से दबे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. हालांकि, इस दौरान सिकंदर की पत्नी कौशल्या देवी व 16 वर्षीय पुत्र अमित जख्मी हो गये.
ग्रामीणों ने दोनों को पुनपुन स्थित निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. इधर, सिकंदर व उसके एक अन्य पुत्र 14 वर्षीय सुनील कुमार को चोट नहीं आयी. इधर, मकान गिर जाने की वजह से सिकंदर के सामने अपने आशियाना को लेकर चिंता सता रही है . फिलवक्त वह आसमान के नीचे रहने को विवश है .बताया जाता है कि मकान काफी पुराना हो चुका था. छह माह पूर्व मकान की दीवार में दरार भी आ चुकी थी .
सिकंदर ने बताया कि इंदिरा आवास की प्रतीक्षा सूची में नाम रहने के बावजूद अब तक उसे इसका लाभ नहीं मिल पाया है .इधर, इस संबंध में जब सीओ अंजनी कुमार सिन्हा से पूछा गया, तो उन्होंने इस तरह की घटना के प्रति अनभिज्ञता प्रकट की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement