बिहटा : एक निजी कंपनी के कर्मचारी को जबरन रोक कर पिस्तौल के बल पर मारपीट कर 20 हजार रुपये छीनने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने दो नामजदों व तीन अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की है. पीड़ित मनेर थाना के रामपुर दियारे का रहने वाला प्रशांत कुमार है. बकौल प्रशांत ने पुलिस को दिये आवेदन में आरोप लगाया है कि वह बिहटा की एक निजी कंपनी में काम करता है. अपनी बाइक से जब घर लौट रहा था, तो आनंदपुर के पास उसके गांव का ही पड़ोसी दीपक कुमार व बैजनाथ मिश्रा ने उसका रास्ता रोक लिया.
मारपीट कर 20 हजार छीने हर माह मांगी रंगदारी
बिहटा : एक निजी कंपनी के कर्मचारी को जबरन रोक कर पिस्तौल के बल पर मारपीट कर 20 हजार रुपये छीनने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने दो नामजदों व तीन अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की है. पीड़ित मनेर थाना के रामपुर दियारे का रहने वाला प्रशांत कुमार है. […]
दोनों के साथ तीन अन्य अज्ञात लोग भी थे. दो के हाथों में पिस्तौल देख वह सहम गया. दीपक ने धमकी देते हुए कहा कि तुमको बिहटा में काम करना है तो प्रतिमाह मुझे 20 हजार बतौर रंगदारी देनी होगी. इतना कह कर उनलोगों ने जबरन उसकी जेब से 20 हजार रुपये निकाल लिये. जब उसने उनका विरोध करना किया, तो उनलोगों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. उसकी बाइक के शीशे तोड़ दिये. इस दरम्यान कुछ अन्य लोग वहां पहुंचे जिसे देख कर आरोपित भाग निकले.
प्रशांत ने पुलिस से सुरक्षा के साथ साथ दोषियों पर तत्काल कार्रवाई की गुहार लगायी है. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement