पटना : बिहार के 635 गांवों में गरीबों व बीपीएल परिवारों को 50 रुपये में नौ वाट का एलईडी बल्ब मिलेगा. इसका मकसद बिजली की बचत के साथ सस्ती दरों पर अच्छी रोशनी उपलब्ध करवाना और पर्यावरण की सुरक्षा करना है. इसके लिए शनिवार को एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) ने अभियान शुरू किया. अभियान […]
पटना : बिहार के 635 गांवों में गरीबों व बीपीएल परिवारों को 50 रुपये में नौ वाट का एलईडी बल्ब मिलेगा. इसका मकसद बिजली की बचत के साथ सस्ती दरों पर अच्छी रोशनी उपलब्ध करवाना और पर्यावरण की सुरक्षा करना है. इसके लिए शनिवार को एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) ने अभियान शुरू किया.
अभियान के तहत बिहार स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड और एनबीपीडीसीएल के एमडी आर लक्ष्मणन और ईईएसएल के अपर महाप्रबंधक (एचआर) सुदीप भार ने झंडा दिखाकर मोबाइल वैन को गांवों के लिए रवाना किया. ईईएसएल के सूत्रों का कहना है कि ग्राम स्वराज अभियान के तहत देश के 16000 गांवों का चयन किया गया है. इसमें से बिहार के 635 गांव हैं. सभी गांवों में उजाला और उन्नत ज्योति कार्यक्रम के तहत 50 रुपये में नौ वाट का एलईडी बल्ब बीपीएल व गरीब परिवारों को उपलब्ध करवाया जायेगा.
क्या कहते हैं अधिकारी
इस अभियान के बारे में बीएसपीजीसीएल और एनबीपीडीसीएल के एमडी आर लक्ष्मणन ने कहा कि प्रदेश में सौभाग्य योजना के तहत सभी घरों में बिजली कनेक्शन उपलब्ध करवायी जा रही है. इसमें उजाला योजना के तहत गरीब परिवारों को सस्ती दरों पर एलईडी बल्ब दिया जा रहा है. यह अभियान पांच मई तक चलेगा.
ईईएसएल के अपर महाप्रबंधक (एचआर) सुदीप भार ने कहा कि इस काम में कुल 41 वैनों और करीब 150 लोगों को लगाया गया है. इसका मकसद बिजली की बचत, लोगों के बिजली खर्च में कमी लाना और पर्यावरण की सुरक्षा करना है. इस दौरान ईईसीएसएल के क्षेत्रीय प्रबंधक राकेश प्रताप यादव और चंद्रशेखर कुमार मौजूद थे.