पटना: पटना पुलिस ने सामान से लदे एक ट्रक को लूटने की योजना विफल कर दिया है. पुलिस ने छह डकैतों को गौरीचक थाने के कंडाप गांव के पुनपुन नदी के समीप से गिरफ्तार किया है.
इनके पास से पांच पिस्टल, छह कारतूस, एक पिकअप वैन, कटर व अन्य सामान बरामद किये गये हैं. गिरफ्तार अपराधियों में संतोष कुमार उर्फ मामा (नालंदा), नंदू कुमार (अगमकुआं), जीतेंद्र कुमार (नवादा), अजय पासवान (डिहपर), बिट्टु कुमार (भोजपुर) व गोलू कुमार (अगमकुआं) शामिल हैं. इनमें संतोष कुमार उर्फ मामा पिकअप वैन का चालक है और डकैती की सारी योजना बनाता है. नंदू कुमार गिरोह का सरगना है और अगमकुआं, मेहंदीगंज, गोपालपुर व गौरीचक समेत कई थाना क्षेत्रों में लूट, डकैती व रंगदारी के कई मामलों में वांछित है.
पिकअप वैन से देते थे घटना को अंजाम
एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि गिरोह कई कांडों में शामिल है. इनकी गिरफ्तारी से ग्रामीण इलाकों में अपराध पर अंकुश लग सकेगा. उन्होंने बताया कि इन लोगों की योजना एक ट्रक को लूटपाट करने की थी, जिसे विफल कर दिया गया. गिरोह पिकअप वैन लेकर कहीं भी डकैती की घटना को अंजाम देने के लिए निकलता था. डकैती करने के बाद पिकअप वैन पर ही सारा सामान लेकर ये फरार भी होते थे. वैन संतोष उर्फ मामा की है.