Advertisement
पटना : शुरू हो गया गैंडा प्रजनन केंद्र का निर्माण
पटना : संजय गांधी जैविक उद्यान में गैंडा प्रजनन केंद्र का निर्माण शुरू हो गया है. जू के दक्षिणी पश्चिम सिरे पर 54 वर्गमीटर में यह फैला होगा. 3.87 करोड़ की लागत से यह बन रहा है. इसका निर्माण पूरा होने में कम से कम छह महीने लगेंगे. इसके बन जाने के बाद जू के […]
पटना : संजय गांधी जैविक उद्यान में गैंडा प्रजनन केंद्र का निर्माण शुरू हो गया है. जू के दक्षिणी पश्चिम सिरे पर 54 वर्गमीटर में यह फैला होगा. 3.87 करोड़ की लागत से यह बन रहा है. इसका निर्माण पूरा होने में कम से कम छह महीने लगेंगे. इसके बन जाने के बाद जू के गैंडों को प्राकृतिक पर्यावरण मिलेगा. विदित हो कि लोगों की लगातार उपस्थिति के कारण गैंडो को तनाव झेलना पड़ता है.
लेकिन राइनो सफारी के नाम से जाना जाने वाला गैंडा प्रजनन केंद्र में लोगों के आने जाने पर रोक होगी. इससे गैंडे पूरी तरह सहजतापूर्वक रह पाएंगेे और उनके ब्रीडिंग को बढ़ावा मिलेगा. अभी पटना जू में 12 गैंडेेेे हैं और गैंडों की संख्या की दृष्टि से विश्व के जू में इसका दूसरा स्थान है. गैंडों के चार ब्लड लाइन (असम, बेतिया, सेनडियागोे, कैलीफोर्निया और दिल्ली) के एक साथ उपलब्ध होने की वजह से भी यह गैंडा प्रजनन केंद्र खास होगा. निर्माणाधीन गैंडा प्रजनन केंद्र यदि सही ढंग से काम कर सका तो गैंडों की संख्या की दृष्टि से पटना जू कुछ वर्षों के बाद पहले स्थान पर भी पहुंच सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement