36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत बंद, करोड़ों पर फिरा पानी, सहमे रहे कारोबारी, निशानी बयां कर रही कहानी

पटना : एससी-एसटी कानून में संशोधन का ऐसा जहर फैला की भारत बंद कराने के नाम पर सड़कों पर तांडव मचाया गया. गोपालगंज में बंद समर्थक दुकानों को बंद कराने के नाम पर लाठी-डंडा से वार कर रहे थे. इसके कारण बंजारी रोड के ठाकुर कॉम्प्लेक्स में तोड़फोड़ की. इसके अलावा एके सरकार मार्केट में […]

पटना : एससी-एसटी कानून में संशोधन का ऐसा जहर फैला की भारत बंद कराने के नाम पर सड़कों पर तांडव मचाया गया. गोपालगंज में बंद समर्थक दुकानों को बंद कराने के नाम पर लाठी-डंडा से वार कर रहे थे. इसके कारण बंजारी रोड के ठाकुर कॉम्प्लेक्स में तोड़फोड़ की. इसके अलावा एके सरकार मार्केट में इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार माधव सिंह से उलझ गये. हालांकि बंद समर्थकों के उग्र तेवर को देख दुकान को बंद करना पड़ा. इस बंद के दौरान 10.36 करोड़ का कारोबार प्रभावित हुआ.
बक्सर में आठ से दस लाख का नुकसान : बक्सर में सोमवार को भारत बंद के दौरान करीब आठ से दस लाख रुपये के नुकसान होने की बात बतायी जा रही है.
जहानाबाद में दो करोड़ का नुकसान :
जहानाबाद में कारोबारियों को करोड़ों रुपये का नुकसान झेलना पड़ा. बंदी के नाम पर खूब तांडव मचाया गया. भय के माहौल में शहर समेत जिले के तमाम कस्बाई इलाकों की बाजार बंद रहा. रेल, बस, ट्रांसपोर्ट, पेट्रोल पंप समेत बाजार की दुकानें पूरी तरह प्रभावित हुईं. अनुमानत: दो करोड़ का व्यापार पूरी तरह ठप रहा.
छपरा में 15 प्राथमिकियां : बंद के दौरान छपरा में उपद्रव मचाने वालों के खिलाफ 15 प्राथमिकियां दर्ज करायी गयी हैं और तीन सौ नामजद व दो हजार अज्ञात को आरोपित किया गया है. बंद के दौरान उपद्रवियों ने करीब दो दर्जन ट्रेनों का परिचालन बाधित कर दिया, जिससे लाखों रुपये राजस्व की हानि हुई.
मलेरिया पदाधिकारी पर भी प्राथमिकी दर्ज
सीवान. भारत बंद के दौरान सड़क जाम, आगजनी और तोड़फोड़ के मामले में एसपी नवीन चंद्र झा ने सभी थानों को आवश्यक जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया. नगर थाने में उपद्रवियों पर प्राथमिकी दर्ज हुई है. इसमें जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ एमआर रंजन सहित 12 नामजद 1600 अज्ञात को आरोपित किया गया है. पुलिस सीसीटीवी कैमरे व जांच के अाधार पर पहचान करने में जुटी है.
नालंदा में 75 करोड़ का नहीं हुआ कारोबार
बिहारशरीफ : सोमवार को भारत बंद को लेकर जिले में लगभग 75 करोड़ का कारोबार नहीं हुआ. दर्जनों निजी एवं सरकारी बैंकों के शटर गिरे रहे.
इस वजह से तकरीबन जिलेभर में बैंकों का करीब 20 से 25 करोड़ का लेन देन नहीं हुआ़ इसी प्रकार जिले के सब्जी, किराना, अनाज, वनस्पति, गुड़, स्टेशनरी, प्लास्टिक, इलेक्ट्रिक, इलेक्ट्रॉनिक्स आदि सामानों की थोक एवं खुदरा मंडी भी बंद रही. ऐसे में करीब 30 से 35 करोड़ का लेन-देन ठप रहा.
इसी प्रकार जिलेभर में करीब एक हजार से अधिक छोटे बड़े यात्री वाहनों का चक्का भी सुबह से लेकर दोपहर एक बजे तक जाम रहा. इस वजह से करीब 25 लाख रुपये का घाटा वाहन मालिकों को उठाना पड़ा. हालांकि, दोपहर दो बजे के बाद यात्री वाहनों का आवागमन शुरू होने से इस घाटे की भारपाई होने से यात्री वाहन के मालिकों में कुछ संतोष देखा गया.
गौरतलब है कि हर दिन सिर्फ राजगीर रेलवे स्टेशन पर करीब डेढ़ से दो लाख रुपये की टिकट की बिक्री होती है. लेकिन यहां आम दिनों की तरह ही काउंटरों से टिकट की बिक्री हुई. बिहारशरीफ, राजगीर, हरनौत, बेना समेत कई स्टेशन एवं हॉल्ट पर टिकटों की बिक्री पांच से दस फीसदी को छोड़ आम दिनों की तरह ही बिके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें