Advertisement
पटना : बहादुरपुर आवासीय कॉलोनी के 230 फ्लैटों का होगा आवंटन
पटना : बिहार राज्य आवास बोर्ड ने राजधानी के बहादुरपुर आवासीय कॉलोनी स्थित विभिन्न आय वर्गीय 230 फ्लैटों व मकानों के आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इन फ्लैटों का आवंटन ‘जैसा है, जहां है’ के आधार पर लॉटरी के माध्यम से किया जायेगा. इसके लिए आवेदन व पंजीकरण 02 अप्रैल से 07 मई […]
पटना : बिहार राज्य आवास बोर्ड ने राजधानी के बहादुरपुर आवासीय कॉलोनी स्थित विभिन्न आय वर्गीय 230 फ्लैटों व मकानों के आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
इन फ्लैटों का आवंटन ‘जैसा है, जहां है’ के आधार पर लॉटरी के माध्यम से किया जायेगा. इसके लिए आवेदन व पंजीकरण 02 अप्रैल से 07 मई 2018 तक ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यम से लिए जायेंगे. एक व्यक्ति एक स्थान पर एक ही कोटा के लिए आवेदन कर सकता है. अधूरे, त्रुटिपूर्ण या बिना एडवांस जमा आवेदन पत्र पर कोई विचार नहीं किया जायेगा.
आवेदन शुल्क दो हजार, एडवांस एक लाख : बोर्ड के एमडी अमरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन करने वाले इच्छुक व्यक्ति को दो हजार रुपये का आवेदन शुल्क व एक लाख रुपये एडवांस जमा कराना होगा. आवेदन शुल्क वापस नहीं होगा. विवरणी पुस्तिका सहित आवेदन पत्र बिहार राज्य आवास बोर्ड के वेब पोर्टल www.bshb.in पर डाले गये online application form के लिंक पर उपलब्ध कराया जायेगा.
चार प्रकार के आय वर्ग निर्धारित
फ्लैटों के आवंटन को लेकर चार प्रकार के आय वर्ग निर्धारित किये गये हैं. एक लाख या कम वार्षिक आय वाले आर्थिक दृष्टि से कमजोर, एक लाख से दो लाख आय वाले अल्प आय वर्ग, दो से पांच लाख वार्षिक वाले मध्यम आय वर्ग जबकि पांच लाख से अधिक वार्षिक आय वाले आवेदक उच्च आय वर्ग की श्रेणी में आयेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement