36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल में कारपोरल पनिशमेंट को लेकर आयोग सख्त

अभिभावकों द्वारा की जा रही थी शिकायत बच्चों को दी जाने वाली सजाओं पर राज्य बाल संरक्षण अायोग ने लिखा पत्र पटना : दिशा-निर्देशाें के बावजूद स्कूलों में बच्चों को दिये जाने वाले कारपोरल पनिशमेंट की घटनाओं को देखते हुए बिहार राज्य बाल संरक्षण अायोग ने इस पर सख्ती से निबटने का निर्देश दिया है. […]

अभिभावकों द्वारा की जा रही थी शिकायत
बच्चों को दी जाने वाली सजाओं पर राज्य बाल संरक्षण अायोग ने लिखा पत्र
पटना : दिशा-निर्देशाें के बावजूद स्कूलों में बच्चों को दिये जाने वाले कारपोरल पनिशमेंट की घटनाओं को देखते हुए बिहार राज्य बाल संरक्षण अायोग ने इस पर सख्ती से निबटने का निर्देश दिया है.
अायोग ने इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों और जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र लिखा है. आयोग में अभिभावकों द्वारा दर्ज की जा रही शिकायतों व फोन पर मिलने वाली सूचनाओं के आधार पर इस पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
अगले महीने बुलायी जायेगी विशेष बैठक : आयोग की अध्यक्ष डॉ हरपाल कौर ने बताया कि अायोग में आये दिन स्कूलों में शिक्षकों द्वारा छोटे-छोटे बच्चों को कारपोरेल पनिशमेंट देने जैसी शिकायतें लगातार मिल रही हैं.
इसमें बच्चों की कलाई को जोर से दबाने, कान खींचने व बेंच पर घंटों खड़ा करने की बातें सामने आ रही हैं. इससे बच्चों के मन मस्तिष्क पर गहरा प्रभाव पड़ रहा है. बच्चे डर कर स्कूलों में पढ़ाई करने को विवश हो रहे हैं, जबकि स्कूलों में बच्चों काे दी जाने वाली किसी भी प्रकार के शारीरिक दंड पर मनाही है. शिक्षा के अधिकार कानून में बच्चों को किसी प्रकार की शारीरिक दंड नहीं दी जा सकती है. इस दिशा में अगले माह सभी जिलों के पदाधिकारियों के साथ मिल कर बैठक की जायेगी, ताकि इस दिशा में कोई ठोस कदम उठाया जा सके.
आयोग की अध्यक्ष ने यह भी बताया कि ज्यादातर अभिभावक शिक्षक द्वारा बच्चों को पीटे जाने के बाद भी शिकायत नहीं करते हैं. गहरी चोट लगने के बाद ही वह इसकी शिकायत करने पहुंचते हैं. पर इन सब के लिए अब स्कूलों में बच्चों के काउंसेलिंग से भी ज्यादा जरूरी शिक्षकों की काउंसेलिंग है. ताकि एक शिक्षक के रूप में बच्चों के प्रति उनके मनोविज्ञान को समझा जा सके, तभी बच्चों को इस समस्या से निजात मिल पायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें