पटना सिटी : तेज रफ्तार में आ रहे ट्रैक्टर ने बुधवार की दोपहर दीदारगंज थाना क्षेत्र में एनएच पर बाइक चालक को रौंद दिया. इलाज के दौरान जख्मी युवक की मौत हो गयी. घटना के संबंध में दीदारगंज थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ने बताया कि हाजीपुर निवासी राजबंशी राय का 30 वर्षीय पुत्र बाइक से आ रहा था. दीदारगंज में एनएच पर बालू लदे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. लोग उसे निजी उपचार केंद्र ले गये.
प्राथमिक उपचार के बाद उसे नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया. जहां से स्थिति गंभीर होने पर पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद ट्रैक्टर का चालक वाहन लेकर भागने में सफल रहा.दूसरी ओर, मालसलामी थाना क्षेत्र में भी सीमेंट लदे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सड़क पार कर रहे दस वर्षीय अंकित कुमार को टक्कर मार दिया.
जख्मी अंकित को पुलिस ने उपचार के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया है. अपर थानाध्यक्ष सुभाष कुमार ने बताया कि इस मामले में ट्रैक्टर को जब्त कर चालक को हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने बताया कि जख्मी बच्चे का उपचार अस्पताल में चल रहा है.