Advertisement
पटना : नक्सल प्रभावित जिलों की सड़कें होंगी दुरुस्त
पटना : पिछले साल आयी बाढ़ से क्षतिग्रस्त व नक्सल प्रभावित पांच जिले पूर्णिया, पूर्वी चम्पारण, अररिया, नवादा व गया में सड़कों की मरम्मत का काम होगा. इसके लिए पथ निर्माण विभाग ने 88़ 21 करोड़ स्वीकृत किया है. पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा है कि कि पूर्णिया जिले के पलासी (काली मंदिर)-बरेली […]
पटना : पिछले साल आयी बाढ़ से क्षतिग्रस्त व नक्सल प्रभावित पांच जिले पूर्णिया, पूर्वी चम्पारण, अररिया, नवादा व गया में सड़कों की मरम्मत का काम होगा. इसके लिए पथ निर्माण विभाग ने 88़ 21 करोड़ स्वीकृत किया है.
पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा है कि कि पूर्णिया जिले के पलासी (काली मंदिर)-बरेली सड़क के मध्य कार्य के लिए 27.91 करोड़, अररिया में बाढ़ से क्षतिग्रस्त मटियारी-काकन सड़क के लिए 5.16 करोड़, परवाहा-मिरदौल पथ के लिए 5.75 करोड़के अलावा अन्य कार्य के लिए 78 लाख मंजूर किया गया है. पूर्वी चंपारण में मोतिहारी-मधुबनी सड़क के लिए 15.23 करोड़,ढाका–फुलवरिया सड़क के कार्य के लिए 5.23 करोड़ व नक्सल प्रभावित गया–फतेहपुर–सिरदल्ला–रजौली पथ (स्टेट हाईवे–70) में 21 किमी की दूरी तक विविध कार्य के लिए 28.11 करोड़ की विभाग ने स्वीकृति प्रदान की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement