Advertisement
इनामी नक्सली विमल और अनिल को दबोचा
एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई पटना : राज्य की एसटीएफ ने धनबाद से पांच लाख के इनामी कुख्यात नक्सली विमल दा उर्फ गणेश यादव को दबोच लिया. वह बिहार के औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना के जमुनिया गांव का रहने वाला है. काफी समय से वह धनबाद में छिपकर रह रहा था और इसे पकड़ने के […]
एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई
पटना : राज्य की एसटीएफ ने धनबाद से पांच लाख के इनामी कुख्यात नक्सली विमल दा उर्फ गणेश यादव को दबोच लिया. वह बिहार के औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना के जमुनिया गांव का रहने वाला है.
काफी समय से वह धनबाद में छिपकर रह रहा था और इसे पकड़ने के लिए एसटीएफ की टीम को वहां एक सप्ताह से ज्यादा समय तक छिप कर इसकी रेकी करनी पड़ी. इसका लगातार पीछा करते रहने और इसकी सभी गतिविधि को ध्यानपूर्वक वॉच करने के बाद इसे गिरफ्तार किया गया है. कुछ दिनों पहले पलामू में नक्सलियों की एसटीएफ के साथ मुठभेड़ हुई थी, जिसमें विमल बचकर भाग निकला था. गिरफ्तारी के बाद इससे कड़ी पूछताछ की गयी है, जिसमें गया में एक स्थान से लेवी के दो लाख रुपये नकद बरामद किये गये हैं.
यह व्यक्ति लेवी के रुपये वसूली करने में बेहद अहम भूमिका निभाता था. इसके अलावा नक्सलियों से जुड़े कई अहम सुराग भी मिले हैं, जिनकी गहन छानबीन चल रही है. एसटीएफ के आइजी कुंदन कृष्ण ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि बिहार और झारखंड दोनों के लिए विमल काफी बड़ा सिरदर्द बना हुआ था. काफी समय से दोनों राज्य की पुलिस उसकी तलाश कर रही थी.
एसटीएफ ने मुजफ्फरपुर सदर थाना इलाके से 50 हजार के इनामी नक्सली अनिल राम को भी दबोचा है. वह सब जोनल कमांडर मुसाफिर सहनी का दाहिना हाथ माना जाता है. उसके साथ दो अन्य नक्सली सहयोगी भी पकड़े गये हैं. इनके साथ एक कारबाइन और आठ लाख 53 हजार नगद भी बरामद किया गया है. ये रुपये लेवी के हैं, जिसे इन्होंने किसी व्यवसायी या निजी कंपनी से वसूल की है. इसकी निशानदेही पर एसटीएफ ने मुजफ्फरपुर के ही बरेराज थाना इलाके से कमलेश भगत को गिरफ्तार किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement