24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अररिया वीडियो की पूरी जांच, ऑल्ट न्यूज ने कहा, फेक हो सकता है वीडियो

पटना : भारतीय जनता पार्टी अररिया में हार गयी. जीत के बाद जश्न की कई तस्वीरें आयी. इन तस्वीरों की चर्चा कम हुई हंगामा हुआ एक वीडियो के सार्वजनिक होने से. वीडियो सोशल मीडिया से होता हुआ व्हाट्सएप के जरिये कई लोगों के मोबाइल तक पहुंच गया . वीडियो में दावा किया गया राजद उम्मीदवार […]

पटना : भारतीय जनता पार्टी अररिया में हार गयी. जीत के बाद जश्न की कई तस्वीरें आयी. इन तस्वीरों की चर्चा कम हुई हंगामा हुआ एक वीडियो के सार्वजनिक होने से. वीडियो सोशल मीडिया से होता हुआ व्हाट्सएप के जरिये कई लोगों के मोबाइल तक पहुंच गया . वीडियो में दावा किया गया राजद उम्मीदवार सरफराज आलम की जीत के बाद के बाद पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगे.

क्या है इस वीडियो का सच?
वायरल वीडियो और गलत खबरों पर विशेष नजर रखने वाली वेबसाइठ ऑल्ट न्यूज ने इस पर पूरी रिसर्च की. इस वीडियो में शब्द और उच्चारण में फर्क दिख रहा था. यानी पहली नजर में ही इस वीडियो में दिखने वाले लोगों के लिप मूवमेंट और शब्द मिल नहीं रहे थे. ऑल्ट न्यूज ने इसकी सघनता से पड़ताल की.
वीडियो की पूरी जांच होनी चाहिए
ऑल्ट न्यूज ने इसे वेबफार्म में बदला और कई सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया. बारीकी से जांचने पर कई जगह वीडियो में आवाज नहीं है लेकिन लिपमूवमेंटनजर आया. बैकग्राउंड में भी कई तरह की आवाजों का विश्लेषण किया गया. इस जांच में वीडियो और ऑडियो के बीच समानता नहीं दिख रही है. इस वीडियो में दो लोगों में कोई लिप मूवमेंटनहीं है. वीडियो में अचानक साउंड बंद हो जाता है जबकि वीडियो चलता रहता है.
इस जांच के बाद ऑल्ट न्यूज ने कहा है कि इस वीडियो की फॉरेंसिक लैब में पूरी जांच होनी चाहिए. बाजार में आज कई ऐसे सॉफ्टवेयर लगभग मुफ्त में और आसानी से उपलब्ध हैं जिसमें किसी भी वीडियो में कोई भी ऑडियो जोड़ा जा सकता है. ऑल्ट न्यूज ने यह भी सवाल खड़ा किया है कि आज न्यूज चैनल और अखबार बगैर ऑडियो की पूरी जांच किये हुए खबर चला देते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें