27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : चार साल बाद भी नियुक्ति प्रक्रिया अधूरी

बीएसएससी : मुख्य परीक्षा का रिजल्ट आये बीत चुके हैं दो साल द्वितीय स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए सितंबर, 2014 में आमंत्रित किये थे आवेदन नहीं हुई सफल अभ्यर्थियों की काउंंसेलिंग भी पटना : बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) की लेटलतीफी ने अभ्यर्थियों में भविष्य की चिंता बढ़ा दी है.आयोग द्वारा करीब साढ़े […]

बीएसएससी : मुख्य परीक्षा का रिजल्ट आये बीत चुके हैं दो साल
द्वितीय स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए सितंबर, 2014 में आमंत्रित किये थे आवेदन
नहीं हुई सफल अभ्यर्थियों की काउंंसेलिंग भी
पटना : बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) की लेटलतीफी ने अभ्यर्थियों में भविष्य की चिंता बढ़ा दी है.आयोग द्वारा करीब साढ़े तीन-चार साल पहले द्वितीय स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आवेदन आमंत्रित करते हुए सचिवालय सहायक समेत विभिन्न पदों के लिए नियुक्ति निकाली गयी थी, लेकिन अब तक नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है. इस कारण अभ्यर्थी मानसिक व शारीरिक दोनों रूप से परेशान हो रहे हैं. स्थिति यह है कि हाल के पिछले छह महीनों के दौरान काउंसेलिंग व ज्वाइनिंग की मांग को लेकर समय-समय पर अभ्यर्थी आंदोलन करते रहे हैं. बावजूद अब तक उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिलता रहा है.
पहली सितंबर, 2014 से शुरू हुई थी आवेदन प्रक्रिया
जानकारी के अनुसार एक सितंबर 2014 को परीक्षा का विज्ञापन प्रकाशित हुए था. प्रारंभिक परीक्षा फरवरी 2015 में हुई. रिजल्ट आने के बाद सफल अभ्यर्थी 27 मार्च 2016 को मुख्य परीक्षा में शामिल हुए. उसके बाद मुख्य परीक्षा के रिजल्ट की भी घोषणा कर दी गयी. रिजल्ट की घोषणा हुए दो सात बीत गये हैं. लेकिन आयोग की ओर से अभी तक काउंसेलिंग की तिथि की घोषणा नहीं की गयी है.
विभिन्न पदों के लिए लिया जाना है विकल्प
पिछले 27 फरवरी को आयोग के सचिव की ओर एक पत्र जारी किया गया है. पत्र में कहा गया है कि द्वितीय स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा की श्रेणी बी में शामिल नेत्रहीन व मूक-बधिर विद्यालयों में स्नातक व मैट्रिक प्रशिक्षित सहायक शिक्षकों के विभिन्न पदों की नियुक्ति स्थगित कर दी गयी थी.
इन पदों की नियुक्ति हाईकोर्ट द्वारा 26 अगस्त 2014 को दिये गये न्यायादेश के आलोक में स्थगित की गयी थी. लेकिन अब एक याचिका पर हाईकोर्ट द्वारा 20 नवंबर 2017 को दिये गये न्यायादेश के आलोक में योग्यता रखनेवाले वैसे अभ्यर्थियों से आयोग की ओर से विकल्प मांगे जाने की तैयारी की गयी है.
परीक्षा में सफलता के बाद भी हमें काउंसेलिंग व ज्वाइनिंग के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है. ज्वाइन कराने में आयोग द्वारा जानबूझ कर देरी की जा रही है. हम बार-बार आंदोलन कर चुके हैं, बावजूद कोई फायदा नहीं हुआ. अब समझ नहीं आता कि क्या करें.
प्रवीण कुमार रंजन, अभ्यर्थी
इसकी मांग को लेकर हम बार-बार आंदोलन करते रहे हैं, बावजूद आश्वासन ही मिलता रहा है. पिछले महीने तो बीएसएससी की ओर से गेट पर नोटिस लगा कर चेतावनी दे दी गयी. धरना खत्म करना पड़ा, लेकिन काउंसेलिंग की तिथि की घोषणा अभी तक नहीं की गयी है.
मनोज प्रभाकर, अभ्यर्थी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें