27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : बच्चेदानी के कैंसर का मुफ्त इलाज करती हैं डॉ पूनम, 200 गर्भाशय कैंसर पीड़ित का कर चुकी हैं इलाज

पटना : पटना के राजाबाजार की रहने वाली स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञ व सर्जन डॉ पूनम दीक्षित इंसानियत की मिसाल पेश कर रही हैं. डॉ पूनम बिहार में बच्चेदानी के कैंसर के खिलाफ लड़ रही हैं. वे कैंसर से पीड़ित गरीब महिला मरीजों के लिए सेवा भाव से नि:शुल्क इलाज कर रही हैं. कुछ […]

पटना : पटना के राजाबाजार की रहने वाली स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञ व सर्जन डॉ पूनम दीक्षित इंसानियत की मिसाल पेश कर रही हैं. डॉ पूनम बिहार में बच्चेदानी के कैंसर के खिलाफ लड़ रही हैं. वे कैंसर से पीड़ित गरीब महिला मरीजों के लिए सेवा भाव से नि:शुल्क इलाज कर रही हैं. कुछ दिन पहले पटना जंक्शन पर एक कुष्ठ रोगी महिला को कुत्तों द्वारा लहूलुहान कर दिया गया था. समाचार पत्र पढ़ने के बाद पश्चात डॉ पूनम उस मरीज को राजा बाजार स्थित अस्पताल में ले आयीं और नि:शुल्क इलाज किया. साथ ही उसकी आर्थिक मदद भी की.
स्कूल में जाकर लगाती हैं कैंप : डॉ पूनम ने पटना ऑब्स एंड गायनी सोसाइटी बनायी है. इसमें उन्होंने अपने साथ कई महिला डॉक्टरों को शामिल किया. सोसाइटी के माध्यम से वह स्लम बस्तियों में जाकर महिलाओं का नि:शुल्क इलाज करती हैं. साथ ही शहर के सभी सरकारी स्कूलों में हर महीने नि:शुल्क कैंप लगा कर किशोरियों को स्वास्थ्य व बच्चेदानी के कैंसर के प्रति जागरूक करती हैं.
पीएमसीएच से एमबीबीएस की पढ़ाई करने के बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई अमेरिका से की. इसके बाद वह इंग्लैंड में मोटे पैसे पर वहां के बड़े हॉस्पिटल में काम करना शुरू कर दिया. लेकिन पांच साल के बाद ही वह नौकरी छोड़ दी और पटना में खुद का अस्पताल खोला. वह गरीब व असहाय महिला मरीजों का नि:शुल्क इलाज करती हैं.
किशोरियों के लिए निकाली अपनी किताब
बच्चेदानी के कैंसर के प्रति महिलाओं में जागरूकता को लेकर डॉ पूनम अलग से काम कर रही हैं. किशोरियों में कैंसर के प्रति जागरूकता लाने के लिए उन्होंने खुद की किताब लिखी और उसके विमोचन के बाद सभी सरकारी, ग्रामीण क्षेत्र आदि जगहों पर नि:शुल्क वितरण कराया. इस किताब में किशोरियों को स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी गयी है. खुद से वह अपने को कैसे फिट रखें और कैंसर जैसी बीमारी से बचें इसकी पूरी जानकारी उन्होंने अपनी किताब में दे रखी हैं.
कैंसर सुनते ही पहुंच जाती हैं अॉपरेशन करने
बच्चेदानी के कैंसर के इलाज के लिए उन्होंने अपना टेलीफोन नंबर जारी किया है. गरीब व असहाय मरीज की जानकारी मिलते ही वह खुद चली जाती हैं या फिर अपनी टीम के सदस्यों को भेजती हैं. मरीज को वह पटना लाती हैं और ऑपरेशन कर उसका इलाज करती हैं. अब तक वे बच्चेदानी के कैंसर पीड़ित ऐसी 200 से अधिक महिला मरीजों का ऑपरेशन कर चुकी हैं, जो आर्थिक रूप से इलाज कराने में असमर्थ थीं. साथ ही वह लोगों को जागरूक भी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें