21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहटा थानाध्यक्ष से सिटी एसपी ने मांगा स्पष्टीकरण

अपराध व अपराधियों पर नहीं लगा अंकुश कार्रवाई नहीं होने पर सिटी एसपी गंभीर पटना : बिहटा में लगातार रंगदारी के साथ ही अन्य अपराध के मामले बढ़ रहे है. लेकिन इसे अंजाम देने वाले अपराधी नहीं पकड़े जा रहे है. इस बात को गंभीरता से लेते हुए सिटी एसपी वेस्ट रवींद्र कुमार ने बिहटा […]

अपराध व अपराधियों पर नहीं लगा अंकुश
कार्रवाई नहीं होने पर सिटी एसपी गंभीर
पटना : बिहटा में लगातार रंगदारी के साथ ही अन्य अपराध के मामले बढ़ रहे है. लेकिन इसे अंजाम देने वाले अपराधी नहीं पकड़े जा रहे है. इस बात को गंभीरता से लेते हुए सिटी एसपी वेस्ट रवींद्र कुमार ने बिहटा थाना के थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह से स्पष्टीकरण मांगा है और उनसे पूछा है कि अपराधियों की गिरफ्तारी क्यों नहीं हो रही है? इसके साथ ही सिटी एसपी ने इसके लिए तीन दिन का समय दिया है. सिटी एसपी वेस्ट रवींद्र कुमार ने बताया कि बिहटा थानाध्यक्ष से स्पष्टीकरण मांगा गया है और अगर संतोषजनक नहीं रहा तो कार्रवाई की जायेगी.
पदाधिकारियों ने किया कैंप तो हुई गिरफ्तारी : बिहटा में सिटी एसपी वेस्ट रवींद्र कुमार, एएसपी राकेश दूबे व फुलवारीशरीफ डीएसपी रमाकांत प्रसाद की टीम ने कुछ दिन पहले वहां कैंप किया और सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. इसके साथ ही अपराधियों की पकड़-धकड़ के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी की गयी तो कई शातिर अपराधियों को पकड़ा गया. नौबतपुर इलाके में पुलिस ने विकास सिंह गिरोह के आधा दर्जन से अधिक सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी. इसके बाद सिटी एसपी व अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने इलाका शांत होने के बाद वहां कैंप करना बंद कर दिया तो उसके बाद से एक अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हुई.
राजधानी एक्सप्रेस के लीज कोच से मिले अधिक वजन
पटना. दिल्ली-राजेंद्र नगर राजधानी एक्सप्रेस सोमवार की सुबह 5:30 बजे राजेंद्र नगर पहुंची. ट्रेन के पहुंचते ही सीनियर डीसीएम विनीत कुमार के निर्देश पर वाणिज्य विभाग के अधिकारियों ने लीज कोच में छापेमारी की. छापेमारी में लीज कोच की क्षमता 3.9 टन है, जिसमें अतिरिक्त 2.8 टन अधिक बरामद किया गया. पार्सल कोच से अधिक वजन बरामद होने पर रेलवे अधिकारी ने व्यापारी पर 1.81 लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया.
कार्रवाई के नाम पर सिर्फ जुर्माना : पार्सल कोच में अधिक वजन लोड करने में सिर्फ व्यापारी ही दोषी नहीं है. इसमें लीज कोच के ठेकेदार, पार्सल अधिकारी और कर्मचारी भी मिले रहते हैं. इस मिलीभगत से रेलवे राजस्व को चूना लगाकर अपना पॉकेट भरते हैं. हालांकि, छापेमारी में चोरी पकड़ी गयी, तो सिर्फ व्यापारी से कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूल किया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें