Advertisement
उपचुनाव : जीत के लिए हर पार्टी में सरगर्मी बढ़ी
पटना : भभुआ विधानसभा सीट महागठबंधन के लिए प्रतिष्ठा का विषय बन गया है. इसे जीतने के लिए महागठबंधन अपनी पूरी ताकत झोंक रही है. सोमवार को बिहार कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस व सहयोगी दल के नेताओं का एक जत्था चुनाव प्रचार के लिए भभुआ के लिए रवाना […]
पटना : भभुआ विधानसभा सीट महागठबंधन के लिए प्रतिष्ठा का विषय बन गया है. इसे जीतने के लिए महागठबंधन अपनी पूरी ताकत झोंक रही है. सोमवार को बिहार कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस व सहयोगी दल के नेताओं का एक जत्था चुनाव प्रचार के लिए भभुआ के लिए रवाना हुआ. नेताओं का यह जत्था भभुआ में ही कैंप कर कांग्रेस के प्रत्याशी शम्भू सिंह पटेल के पक्ष में चुनाव प्रचार करेगा.
पटना. लोजपा केंद्रीय संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जमुई सांसद चिराग पासवान बिहार में उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे. वे बुधवार को अपने तीन दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचेंगे. वहां से जीरोमाइल, धनरूआ, मसौढ़ी, जहानाबाद होते हुए टाली किनारी पहुंचकर एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी अभिराम शर्मा के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. वहां से जामूक, कसमा, निहालपुर होते हुए रतनी फरीदपुर के ग्राम रूस्तम चक पहुंचकर सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद भागलपुर के खरमनचक में जमुई के पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश भगत की पुत्री के विवाह समारोह में शामिल होंगे. गुरुवार को सुभाष स्टेडियम अररिया में एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. साथ ही उच्च विद्यालय नरपतगंज में भी आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद अगले दिन कैमूर जिले के रामपुर प्रखंड अवस्थित बेलॉव बाजार में भभूआ विधान सभा उपचुनाव में एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी रिंकी रानी पाण्डेय के पक्ष में आम सभा को संबोधित करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement