Advertisement
बिहार : 318 केंद्रों पर परीक्षा आज से
सीबीएसई. 10वीं व 12वीं की परीक्षा के लिए तैयारी पूरी पहले दिन 10वीं की इन्फाॅर्मेशन टेक्नोलॉजी समेत अन्य विषयों की परीक्षा होगी पटना : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा सोमवार से शुरू हो रही है. परीक्षा के लिए पटना जोन के अंतर्गत बिहार और झारखंड के विभिन्न शहर […]
सीबीएसई. 10वीं व 12वीं की परीक्षा के लिए तैयारी पूरी
पहले दिन 10वीं की इन्फाॅर्मेशन टेक्नोलॉजी समेत अन्य विषयों की परीक्षा होगी
पटना : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा सोमवार से शुरू हो रही है. परीक्षा के लिए पटना जोन के अंतर्गत बिहार और झारखंड के विभिन्न शहर व जिलों में 318 केंद्र बनाए गये हैं.
परीक्षा सुबह 10:30 बजे से आरंभ होगी. 10वीं के परीक्षार्थियों की पहले दिन इनफाॅर्मेशन टेक्नोलॉजी समेत अन्य विषयों की परीक्षा होगी, जबकि 12वीं के परीक्षार्थियों की अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी. जानकारी के अनुसार बोर्ड के निर्देशों के अनुरुप सभी केंद्रों पर परीक्षा की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. इसमें करीब 30 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों को समय से परीक्षा केंद्र में पहुंचने समेत अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं. बोर्ड ने देशभर में कठिनाइयों से मुक्त परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए राज्य प्राधिकरणों और स्थानीय पुलिस के साथ मिल कर पर्याप्त व्यवस्था की है. मधुमेह की बीमारी से पीड़ित छात्रों को परीक्षा केंद्रों में खाने पीने की चीजें रखने की मंजूरी दी गयी है. 12वीं की परीक्षा 13 अप्रैल तक चलेगी. वहीं कक्षा 10 की परीक्षा चार अप्रैल को समाप्त हो जायेगी.
पासिंग क्राइटेरिया में भी बोर्ड ने किया बदलाव : बोर्ड ने परीक्षा के पासिंग क्राइटेरिया में थोड़ा बदलाव किया है. अब छात्रों के लिए परीक्षा पास करना पहले की तुलना में आसान होगा.
अब इंटरनल एसेसमेंट और बोर्ड एग्जाम मार्क्स को मिलाकर 33 फीसदी मार्क्स प्राप्त करने वाले विद्यार्थी पास माने जायेंगे. इस सत्र के 10वीं के छात्रों को अब 20 अंक के इंटरनल और 80 अंक की बोर्ड परीक्षा में मिलाकर 33 फीसदी अंक हासिल करने होंगे. पहले पास होने के लिए इंटरनल और बोर्ड परीक्षा में अलग-अलग 33 फीसदी अंक प्राप्त करना अनिवार्य था. शैक्षणिक सत्र 2017-18 की दसवीं की बोर्ड परीक्षा में विभिन्न मूल्यांकन पृष्ठभूमि से आये परीक्षार्थियों की परिस्थितियों को देखते हुए सीबीएसई की परीक्षा समिति ने यह फैसला लिया है. हालांकि, पास होने का यह मानदंड सिर्फ इसी सत्र की बोर्ड परीक्षा के लिए लागू रहेगा. सीबीएसई अध्यक्ष अनिता करवल द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार वर्ष 2018 में परीक्षा दे रहे दसवीं के विद्यार्थियों के लिए यह बदलाव किया गया है.
इन बातों का रखें ध्यान
सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा सोमवार से शुरू हो रही है. सात साल बाद 10वीं की परीक्षा का पैटर्न बदला है. 12वीं के छात्र भी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं. तमाम आशंकाओं को दूर रखते हुए अब छात्र-छात्राएं अब तक की तैयारी पर पूरा भरोसा रखते हुए अपना आत्मविश्वास बनाये रखें. परीक्षा से ठीक पहले कुछ भी नया पढ़ने की कोशिश न करें. जो पढ़ा है उस पर ही पूरी तरह से केंद्रित रहें. अंतिम समय में नए विषय की तैयारी नहीं हो पाती है. दोस्तों की तैयारी न पूछें और अपनी तैयारी के बारे में भी कोई बात न करें. रात को भरपूर नींद लें और सुबह फ्रेश मूड से परीक्षा केंद्र पर पहुंचें. जो भी पढ़ना है पेपर की शाम तक किताबों को अलग कर दें.
जल्द निकलें परीक्षा के लिए : प्रवेश पत्र, राइटिंग पैड, कम-से-कम दो पेन, पेंसिल ध्यानपूर्वक रख लें. हड़बड़ी में सबसे पहले प्रवेश पत्र ही छूट जाता है. इससे परीक्षा केंद्र पर परेशानी होती है. परीक्षा सुबह साढ़े 10 बजे से होगी. इसलिए ट्रैफिक हालात को ध्यान में रखते हुए घर से पहले निकलें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement