Advertisement
बिहार : चर्चा के दौरान उग्र हुए तेजप्रताप, तेजस्वी ने कहा, महागठबंधन की उपलब्धियां ही गिना गये राज्यपाल
पटना : राज्यपाल अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर हुए वाद-विवाद के पहले दिन नेता विरोधी दल तेजस्वी प्रसाद यादव ने राज्य सरकार की गिनायी गयी उपलब्धियों पर सवाल खड़े किये. उन्होंने कहा कि राज्यपाल ने महागठबंधन सरकार की उपलब्धि को ही गिनाने का काम किया है. वर्ष 2015 में जनता ने जिनको नकारा था, उन्होंने […]
पटना : राज्यपाल अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर हुए वाद-विवाद के पहले दिन नेता विरोधी दल तेजस्वी प्रसाद यादव ने राज्य सरकार की गिनायी गयी उपलब्धियों पर सवाल खड़े किये. उन्होंने कहा कि राज्यपाल ने महागठबंधन सरकार की उपलब्धि को ही गिनाने का काम किया है.
वर्ष 2015 में जनता ने जिनको नकारा था, उन्होंने पिछले दरवाजे से सत्ता में आकर जनसमर्थन को नकारने का काम किया है. चार साल में चार सरकारें बनने से विकास पर असर पड़ा है. जिस सात निश्चय का मोदी जी गुणगान कर रहे हैं, इसमें उनका अपना क्या योगदान है?
एनसीआरबी के नये आंकड़े बता रहे हैं कि हत्या, लूट, डकैती, अपहरण जैसे अपराध बिहार में बढ़े हैं. इंडस्ट्री के लिए जिस सिंगल विंडो सिस्टम बनाने का काम हमने किया, उसका श्रेय खुद ले रहे हैं.
उन्होंने गठबंधन में शामिल भाजपा पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार में आने के बाद सृजन, शौचालय सहित 36 घोटाले सामने आये. इनमें किसी भी आईएएस, आईपीएस या मंत्री को सजा हुई क्या ?
सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति कहां है? उन्होंने कहा कि आखिरी बार बिहार में स्थायी नौकरी हमारी सरकार ने दी थी. पूर्ण शराबबंदी भी महागठबंधन की सरकार में ही हुई. उसके पहले विवि से लेकर चौक-चौराहों पर शराब की दुकानें खुली थीं. तेजस्वी ने कहा कि शराबबंदी मजबूती से लागू हुआ. अब देखिए क्या हाल है? उन्होंने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड को लेकर भी सुझाव दिये.उग्र हुए तेजप्रताप, राजद नेताओं ने समझाया : चर्चा के दौरान राजद विधायक तेजप्रताप यादव उग्र हो गये.
राजद सदस्यों ने उन्हें समझाया. तेजस्वी ने चर्चा के दौरान मंत्री नंदकिशोर यादव, सुरेश शर्मा से लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह पर भी निजी प्रहार किये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement