36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलने से बचा लालकिला एक्सप्रेस

डाउन लाइन पर एक घंटे परिचालन बाधित फतुहा : दानापुर रेल मंडल के पटना-मोकामा रेल खंड के फतुहा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या -2 पर उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब 13132 डाउन पटना-कोलकाता लाल किला एक्सप्रेस के ब्रेक बाइडिंग के कारण पिछली बोगी के चक्के में से धुआं निकलने लगा. सूचना मिलते […]

डाउन लाइन पर एक घंटे परिचालन बाधित
फतुहा : दानापुर रेल मंडल के पटना-मोकामा रेल खंड के फतुहा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या -2 पर उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब 13132 डाउन पटना-कोलकाता लाल किला एक्सप्रेस के ब्रेक बाइडिंग के कारण पिछली बोगी के चक्के में से धुआं निकलने लगा.
सूचना मिलते ही स्टेशन प्रबंधक रंजीत कुमार, स्टेशन मास्टर अभिषेक कुमार, गाडी के गार्ड अवध किशोर प्रसाद और डाइवर ने अग्नि शमन यंत्र से आग को बुझाया.
गाड़ी के गार्ड अवध किशोर प्रसाद ने बताया की फतुहा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या-2 पर 6:10 बजे में जब गाड़ी आयी तो रेलयात्रियों ने बताया की गाड़ी के अंतिम बोगी के चक्के में से धुआं निकल रहा है.
देखते-ही-देखते आग की चिंगारी निकलने लगी. स्टेशन मास्टर को सूचना दी गयी तब दो अग्नि शमन यंत्र से बुझाया गया. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. इसके कारण एक घंटे तक डाउन लाइन में परिचालन बाधित रहा. उसके बाद एक नं. प्लेटफॉर्म से पटना-मोकामा फास्ट पैंसेजर को लाया गया तब दैनिक रेलयात्रियों ने हंगामा शुरु कर दिया .
तब दानापुर कंट्रोल द्वारा फतुहा से बखितयारपुर तक लाल किला के स्टोपेज के जगहों पर रुकने की घोषणा के पश्चात परिचालन शुरू हुआ. वही लालकिला को डेढ़ घंटे बाद आगे के लिए रवाना किया गया.
नौ बीडीओ और कई अधिकारियों को नोटिस
इन पर भी हुई कार्रवाई
डीएम ने बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अवकाश रक्षित पदाधिकारी सह प्रभारी पदाधिकारी विभा कुमारी, कुशल युवा योजना की नोडल पदाधिकारी अमृृता कुमारी,
जिला योजना पदाधिकारी सह निकासी व व्ययन पदाधिकारी अनिरंजन कुमार सिन्हा, ईश्वर चंद प्रभारी प्रबंधक जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र से भी मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना के बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, स्वयं सहायता भत्ता योजना व कुशल युवा योजना की धीमी व असंतोषजनक प्रगति के कारण एवं योजनाओं के समुचित परीक्षण नहीं करने के लिए एक सप्ताह के अंदर स्पष्टीकरण की मांग की है. इसके अलावा डीएम ने जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र से संबंधित सभी नोडल पदाधिकारी, सभी प्रबंधक, सभी सहायक प्रबंधक, सभी आइटी सुपरवाईजर व अन्य सभी कर्मियों को निर्देश दिया कि बिना सक्षम पदाधिकारी के अनुमति व अवकाश स्वीकृति के बिना मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे. अन्यथा अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें