पटना : उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए उद्योग विभाग ने बनो उद्यमी अभियान शुरू की है. इस अभियान के तहत सूबे के 25 हजार से अधिक युवाओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसके लिए हर माह 5 शिक्षण संस्थान आइटीआइ, पॉलिटेक्निक काॅलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज में दिया जायेगा.
यह जानकारी पटना जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक उमेश कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि छात्र- छात्राओं से इस अभियान के माध्यम से जॉब क्रिएटर बनने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा.
उद्योग विभाग ने 2018 में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए राज्य के शैक्षणिक संस्थानों में बनो उद्यमी अभियान के तहत पांच लाख से अधिक छात्र-छात्राओं को उद्यमिता की जानकारी दी जायेगी. कुमार ने बताया कि अभियान के दौरान केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टार्टअप बिहार, स्टार्टअप इंडिया, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, बिहार राज्य उद्योग निवेश प्रोत्साहन योजना, बिहार स्टार्टअप पॉलिसी आदि के बारे में जानकारी दी जायेगी..
उन्होंने बताया कि पटना जिला में इस साल जिला उद्योग केंद्र लगभग 25 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा. होली के बाद ग्रामीण इलाके के उच्च विद्यालय में भी बनो उद्यमी अभियान कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य युवाओं को उद्यमिता के लिए प्रेरित करना है. ताकि वे शिक्षा प्राप्त कर रोजगार नहीं बैठे. बल्कि खुद का उद्यम शुरू करें.