Advertisement
बिहार : कन्यादान का रंग छूटा भी नहीं था कि बेटे का करना पड़ा अंतिम संस्कार…जानें मामला
नो इंट्री जोन में दौड़ते ट्रैक्टर ने साइकिल चला रहे बच्चे को रौंद दिया, मौत, हंगामा पटना सिटी : चौक थाना क्षेत्र के किला रोड में स्थित श्री कृष्ण गोशाला की महिला कर्मी रूबी देवी के 12 वर्षीय पुत्र दूसरी कक्षा के छात्र सुजन कुमार को गोशाला के गेट के पास सोमवार की सुबह तेज […]
नो इंट्री जोन में दौड़ते ट्रैक्टर ने साइकिल चला रहे बच्चे को रौंद दिया, मौत, हंगामा
पटना सिटी : चौक थाना क्षेत्र के किला रोड में स्थित श्री कृष्ण गोशाला की महिला कर्मी रूबी देवी के 12 वर्षीय पुत्र दूसरी कक्षा के छात्र सुजन कुमार को गोशाला के गेट के पास सोमवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने कुचल दिया. हादसे में बच्चे की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों का गुस्सा इस कदर फूटा की चालक की पकड़ कर पिटाई कर दी.
साथ ही ट्रैक्टर के चक्का व इंजन में आग लगा दिया. हादसे की सूचना पाकर मौके पर जब पुलिस पहुंची तो आक्रोशित लोगों ने पथराव कर पुलिस को भी खदेड़ दिया. हालांकि बाद में थानाध्यक्ष अशोक कुमार पांडे व दूसरे थाने की मोबाइल पहुंची और आक्रोशित भीड़ को समझा बुझा कर शांत कराया.
फिर मृतक बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा. जख्मी ट्रैक्टर चालक को भी भीड़ से छुड़ा कर पुलिस थाना ले गयी जहां से उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया.
स्थानीय लोगों ने बताया कि किला घाट पर स्थित ईंट भट्ठा पर कार्य करने वाला ट्रैक्टर मिट्टी गिरा कर सुबह लगभग साढ़े आठ बजे वापस लौट रहा था.
गोशाला के पास ही बच्चा साइकिल चला रहा था. इसी दरम्यान यह हादसा हो गया. लोगों ने चमडोरिया मोड़ के पास अशोक राजपथ पर मृतक बच्चे के शव को रख पास में रखी पुलिस चेक पोस्ट की ट्रॉली को सड़कों पर खड़ा कर जाम कर दिया. लोगों का कहना था प्रशासन की लापरवाही से नो इंट्री में ट्रैक्टर व मालवाहक वाहनों की आवाजाही होती है. सड़क पर उतरे लोग पीड़ित परिवार को मुआवजा देने व नो इंट्री के वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने की मांग कर रहे थे.
पटना सिटी : पिता उदय पासवान व मां रूबी देवी ने महज एक सप्ताह पहले 19 फरवरी को बेटी कुसुम का कन्यादान किया था. गोशाला के क्वार्टर में बजते मंगल गीत के बीच ब्याह की रस्म निभा रहे दंपति में जहां रूबी के हाथों के में मेहंदी रचायी गयी थी वहीं पिता के कन्यादान के रस्म के लिए पांव रंगे गये थे.
अभी कन्यादान में रंगे पैर का रंग अभी छूटा भी नहीं था कि सोमवार की मनहूस सुबह कहर बन कर परिवार वालों पर टूटी. उसका अंतिम संस्कार पिता ने अपने हाथों से किया.
ट्रैक्टर में बजा रहा था स्पीकर व कान में लगा था इयरफोन
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मिट्टी गिरा कर वापस लौट रहे ट्रैक्टर में लगे स्पीकर को तेज आवाज में चालक मुकेश बजा रहा था और खुद इयरफोन लगा रखा. चालक मुकेश अपनी धुन में खोया हुआ था, साइकिल चलाता बच्चा सुजन उसे नहीं दिखा और ट्रैक्टर ने टक्कर मार दिया.
घनी आबादी में आते-जाते रहते हैं ट्रैक्टर व ट्रक
अशोक राजपथ के सटे चमडोरिया मोड़ से गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज जाने वाला किला रोड संपर्क पथ है जहां पर आधा दर्जन से अधिक ट्रांसपोर्ट के गोदाम हैं. वहीं गंगा तट पर एक दर्जन से अधिक ईंट भट्ठे संचालित होते हैं. इस कारण मार्ग पर हमेशा ट्रकों व ट्रैक्टरों की आवाजाही होती रहती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement