पटना सिटी : बेटियों के शिक्षित होने से घर व समाज में विकास होगा. यह बात रविवार को केंद्रीय विधि व न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान की सफलता को लेकर चल रहे जन जागरूकता कार्यक्रम में कही. दीदारगंज के गुलमहियाबाग में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ने छात्राओं के बीच पाठ्य सामग्री व महिलाओं के बीच साड़ी का वितरण किया.
केंद्रीय मंत्री ने उपचुनाव में तीनों सीट पर एनडी की जीत का दावा किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने भी बेटियों के तालीम पर बल दिया. आयोजन में निशांत यादव सक्रिय थे.