Advertisement
बिहार : भभुआ में सर्वाधिक 17 उम्मीदवार, हर बूथ पर रहेंगी दो-दो ईवीएम, नामांकन वापसी की तिथि समाप्त
पटना : बिहार में लोकसभा की एक और विधानसभा की दो सीटों पर उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों की सूची फाइनल हो गयी है. शुक्रवार को नामांकन वापसी की तिथि खत्म होने के बाद अररिया लोकसभा क्षेत्र में सात, जबकि जहानाबाद में 10 और भभुआ में 17 उम्मीदवार मैदान में रह गये हैं. राज्य निर्वाचन विभाग […]
पटना : बिहार में लोकसभा की एक और विधानसभा की दो सीटों पर उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों की सूची फाइनल हो गयी है. शुक्रवार को नामांकन वापसी की तिथि खत्म होने के बाद अररिया लोकसभा क्षेत्र में सात, जबकि जहानाबाद में 10 और भभुआ में 17 उम्मीदवार मैदान में रह गये हैं.
राज्य निर्वाचन विभाग के उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बैजूनाथ प्रसाद सिंह ने बताया कि किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन वापस नहीं लिया. सभी उम्मीदवारों को आज ही चुनाव चिह्न का आवंटन भी कर दिया गया. मालूम हो कि इन सीटों के लिए 11 मार्च को वोट डाले जायेंगे, जबकि मतगणना 14 मार्च को होगी. चुनाव प्रचार के लिए प्रत्याशियों को 17 दिनों का समय मिलेगा. भभुआ विधानसभा क्षेत्र में हर बूथ पर दो-दो ईवीएम का प्रयोग होगा.
भभुआ विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी अधिक
प्रमुख दलों के उम्मीदवार मैदान में
सभी सीटों पर महागठबंधन व एनडीए उम्मीदवार सीधे मुकाबले में हैं. अररिया में प्रमुख से राजद के सरफराज अहमद, भाजपा के प्रदीप कुमार सिंह, जनाधिकार पार्टी के प्रिंस विक्टर और समाजवादी फाॅरवर्ड ब्लॉक के सुदामा सिंह की उम्मीदवारी है. जबकि, भभुआ में भाजपा की रिंकी रानी पांडेय, कांग्रेस के शंभू सिंह पटेल, बहुजन मुक्ति पार्टी की संप्रभावती देवी और भारतीय मोमिन फ्रंट के सलीम अंसारी के अलावा निर्दलीयों ने ताल ठोंक रखी है. जहानाबाद से राजद के सुदय यादव, जदयू के अभिराम शर्मा व शिवसेना की अर्चना मिश्रा प्रमुख पार्टियों से उम्मीदवार हैं.
विकास बनाम भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भाजपा लड़ेगी उपचुनाव
पटना. भाजपा ने उपचुनाव के प्रचार की तैयारी पूरी कर ली है. पार्टी चुनाव प्रचार में विकास बनाम भ्रष्टाचार को अपना मुद्दा बनायेगी. पार्टी अपने मंत्रियों को चुनाव प्रचार में लगायेगी.
बिहार कोटे के केंद्रीय मंत्री भी चुनाव प्रचार करेंगे. होली के बाद चुनाव प्रचार में तेजी आयेगी. भाजपा ने उपचुनाव में लोकसभा की अररिया और विधानसभा की भभुआ सीट पर उम्मीदवार दी है. भाजपा के लिए दोनों सीट महत्वपूर्ण है. नीतीश कुमार के साथ आने के बाद प्रदेश में पहली बार चुनाव हो रहा है. साथ ही प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय के कार्यकाल का भी यह पहला चुनाव है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रेमरंजन पटेल कहते हैं कि एनडीए तीनों सीटों पर चुनाव जीतेगी. भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेश कुमार ने कहा कि पार्टी विकास बनाम भ्रष्टाचार के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी.
इधर, भाजपा ने चुनाव प्रचार के लिए खास रणनीति बनायी है. चुनाव प्रचार में सामाजिक समीकरण का खास ख्याल रखा गया है. समाज के नेताओं को खासकर चुनाव प्रचार में लगाया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement