Advertisement
बच्चों की सुरक्षा के लिए योजना बना कर करें काम
कार्यक्रम में बोले श्रम मंत्री पटना : नेशनल क्राइम रिकाॅर्ड ब्यूरो के ताजा आंकड़े बच्चों के प्रति बढ़ते अपराध के प्रति चिंताजनक स्थिति को बयां कर रहे हैं. वर्ष 2016 की रिपोर्ट के मुताबिक आईपीसी और पॉक्सो के तहत राज्य में 3,932 मामले दर्ज किये गये हैं. ये कहना है श्रम मंत्री विजय कुमार सिन्हा […]
कार्यक्रम में बोले श्रम मंत्री
पटना : नेशनल क्राइम रिकाॅर्ड ब्यूरो के ताजा आंकड़े बच्चों के प्रति बढ़ते अपराध के प्रति चिंताजनक स्थिति को बयां कर रहे हैं. वर्ष 2016 की रिपोर्ट के मुताबिक आईपीसी और पॉक्सो के तहत राज्य में 3,932 मामले दर्ज किये गये हैं. ये कहना है श्रम मंत्री विजय कुमार सिन्हा का.
वह बुधवार को होटल चाणक्या में बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण व बचपन बचाओ आंदोलन की अोर से बच्चों की सुरक्षा पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे. उन्होंने बताया कि ये आंकड़े हमें बच्चों की सुरक्षा के प्रति आगाह कर रहे हैं. सरकारी-गैरसरकारी संगठन की ओर से कार्ययोजना बना काम करने की जरूरत है.
दर्ज मामलों में अकेले बिहार के चार फीसदी
बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव सुनील दत्त मिश्रा ने बताया कि पूरे देश में बच्चों के खिलाफ अपराध के जो मामले दर्ज किये गये हैं उसमें अकेले बिहार के चार फीसदी हैं. बच्चों से जुड़ी अदालतों में भी सुनवाई धीमी गति से चल रही है. इसमें सुधार की जरूरत है. बचपन बचाओ आंदोलन के कार्यकारी निदेशक संपूर्णा बेहुरा ने बताया कि बच्चों के विकास के लिए प्रभावी स्तर पर काम करने की जरूरत है. मौके पर बाल अधिकार संरक्षण अायोग की पूर्व अध्यक्ष निशा झा, बाल श्रमिक आयोग के पूर्व अध्यक्ष चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी समेत अन्य उपस्थित रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement