Advertisement
पटना : चोर ने पुलिस पर की फायरिंग, खदेड़ कर पकड़ा
पटना : श्रीकृष्णापुरी थाने के विवेकानंद मार्ग में एक चोर को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया और चोर ने पुलिस पर फायरिंग कर फरार होने का प्रयास किया. उक्त फायरिंग में पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे. हालांकि फायरिंग करने के भागने के चक्कर में एक ग्रिल में हाथ फंस गया और फिर वह घायल हो गया. […]
पटना : श्रीकृष्णापुरी थाने के विवेकानंद मार्ग में एक चोर को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया और चोर ने पुलिस पर फायरिंग कर फरार होने का प्रयास किया. उक्त फायरिंग में पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे. हालांकि फायरिंग करने के भागने के चक्कर में एक ग्रिल में हाथ फंस गया और फिर वह घायल हो गया.
पकड़े जाने के बाद उसने अपना नाम सीकर पासवान बताया और बाढ़ में घर होने की जानकारी दी. उसने अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के नामों की जानकारी दी है, पुलिस उसे भी पकड़ने का प्रयास कर रही है. घटना सोमवार की देर रात की है. पुलिस ने उसके पास से पिस्तौल भी बरामद कर लिया.
चोरी करने की फिराक में था चोर : बताया जाता है कि चोर विवेकानंद मार्ग में किसी घर में चोरी करने के प्रयास में था. श्रीकृष्णापुरी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार अपने जवानों के साथ गश्ती कर रहे थे.
इसी बीच देर रात सुनसान में उसे देखा तो रुकने के लिए कहा. चोर वहां से भागने लगा. पुलिस ने खदेड़ा तो उसने फायरिंग कर दी. इसमें पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गये. पुलिस ने फिर उसके पीछे लगी. वह एक व्यक्ति के ग्रिल को चढ़ कर अंदर घुसने का प्रयास किया. लेकिन ग्रिल में किसी तरह से हाथ फंस गया और गिर गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement