Advertisement
गृहस्वामी भर्ती थे नर्सिंग होम में, चोर ले उड़े माल
छह लाख जेवर व इलाज के लिए रखे 70 हजार नकद की चोरी फुलवारीशरीफ : मानसिक रूप से बीमार गृहस्वामी का एक निजी नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है. परिवार वाले घर बंद कर पीड़ित गृहस्वामी के साथ थे. इसका लाभ चोरों ने उठाया. वे घर में घुसे और नकद समेत लाखों के गहने […]
छह लाख जेवर व इलाज के लिए रखे 70 हजार नकद की चोरी
फुलवारीशरीफ : मानसिक रूप से बीमार गृहस्वामी का एक निजी नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है. परिवार वाले घर बंद कर पीड़ित गृहस्वामी के साथ थे. इसका लाभ चोरों ने उठाया. वे घर में घुसे और नकद समेत लाखों के गहने लेकर फरार हो गये. चोरी की भनक पड़ोसी को लगी, तो फोन कर घटना की जानकारी दी. चोरी की वारदात शनिवार की देर रात फुलवारीशरीफ थाना के हारूण नगर सेक्टर टू के रोड नंबर चार में हुई. इस संबंध में पूर्व उपाध्यक्ष नगर पर्षद तसनीमउद्दीन रिजवी ने बताया कि भतीज दामाद मो शाहिद पिछले चार दिनों से मानसिक रूप से बीमार चल रहे हैं.
उनका इलाज पुलिस काॅलोनी के निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. दामाद की देखरेख के लिए भतीजी अतिया नर्सिंग होम में रात में रहती है. घर बंद होने के चलते चोर बाउंड्री फांद कर घुसे और दरवाजा तोड़ कर अंदर दाखिल हो गये. चोरों ने अलमारी में रखे पांच से छह लाख के गहने, सवा दो लाख का कैमरा और इलाज के लिए रखे 70 हजार रुपये लेकर फरार हो गये. चोरी की सूचना स्थानीय लोगों ने दी. मो शाहिद एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में जाॅब करते हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement