Advertisement
बिहार : ….जब आंख का ऑपरेशन कराने आयी महिला मरीज को पानी की जगह पिला दिया तेजाब
मुजफ्फरपुर : वैशाली जिले के सेहान छपरा गांव से बुधवार को आंख का ऑपरेशन कराने आयी महिला श्यामली को निजी क्लिनिक में पानी की जगह तेजाब पिला दिया गया. घटना ब्रह्मुपरा थाना क्षेत्र के रोड नंबर तीन की बतायी जा रही है. महिला के उलटी करने पर परिजनों को तेजाब पिलाने की जानकारी हुई . […]
मुजफ्फरपुर : वैशाली जिले के सेहान छपरा गांव से बुधवार को आंख का ऑपरेशन कराने आयी महिला श्यामली को निजी क्लिनिक में पानी की जगह तेजाब पिला दिया गया. घटना ब्रह्मुपरा थाना क्षेत्र के रोड नंबर तीन की बतायी जा रही है. महिला के उलटी करने पर परिजनों को तेजाब पिलाने की जानकारी हुई .
इससे परिजन आक्रोशित होकर क्लिनिक में हंगामा करने लगे. डॉक्टर ने परिजनों को समझा-बुझा कर रोड नंबर चार स्थित एक बड़े नर्सिंग होम में भर्ती करवा दिया़ इस बीच कंपाउंडर फरार हो गया. महिला को अाईसीयू में रखा गया है. उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. कुंदन कुमार ने बताया कि उसकी नानी श्यामली देवी को आंख दिखाने के लिए जूरन छपरा रोड नंबर- 3 स्थित एक आई स्पेशलिस्ट के यहां सोमवार को लाया था.
चेकअप के बाद डॉक्टर ने दो दिन बाद ऑपरेशन की बात कह घर वापस भेज दिया. बुधवार की सुबह वह अपनी मां व नानी के साथ ऑपरेशन के लिए क्लिनिक पर पहुंची तो काउंटर पर पहले 3500 रुपये जमा करवा दिया गया. फिर, डॉक्टर ने उसे एक टैबलेट खाने को दिया. जब उसने पीने के लिए पानी मांगा तो कंपाउंडर बोला कि लीजिए हम पानी देते हैं. वह उजले रंग की बोतल लेकर आया और पीने के लिए दे दिया.
उसकी नानी ने उसे पी लिया. कुछ देर में ही उसकी स्थिति बिगड़ने लगी. जब उसने उलटी की तो जमीन पर तेजाब खौलने लगा. इसके बाद डॉक्टर ने कंपाउंडर को डांट लगाते हुए इलाज के लिए रोड नंबर चार स्थित एक निजी क्लिनिक में भेज दिया. वहां से कंपाउंडर फरार है. डॉक्टर से कंपाउंडर का नाम व पता पूछा लेकिन वह बताने से इन्कार कर रहे हैं. घटना की सूचना मिलने पर ब्रह्मपुरा थाने के दारोगा राजेश्वर राय हॉस्पिटल पहुंचे थे. लेकिन महिला की स्थिति गंभीर होने के कारण बयान नहीं दर्ज हो पाया है.
बयान के आधार पर दर्ज होगी प्राथमिकी
महिला की स्थिति गंभीर होने के कारण बयान नहीं दर्ज हो पाया है. बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले में कार्रवाई की जायेगी.
धर्मेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष ब्रह्मपुरा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement