Advertisement
पटना : चार लोगों के फोन कॉल्स का निकाला रिकॉर्ड
पटना : पटना में डूडा शाही कॉम्प्लेक्स में पकड़े गये हवाला कारोबार की जांच मंथर गति से बढ़ रही है. बल्कि पुलिस इसकी जड़ खंगाल रही है. पुलिस को जानकारी मिली है कि पटना समेत पूरे बिहार में हवाला कारोबार का बड़ा नेटवर्क काम कर रहा है, सभी सरगनाओं तक पहुंचने के लिए सबसे पहले […]
पटना : पटना में डूडा शाही कॉम्प्लेक्स में पकड़े गये हवाला कारोबार की जांच मंथर गति से बढ़ रही है. बल्कि पुलिस इसकी जड़ खंगाल रही है. पुलिस को जानकारी मिली है कि पटना समेत पूरे बिहार में हवाला कारोबार का बड़ा नेटवर्क काम कर रहा है, सभी सरगनाओं तक पहुंचने के लिए सबसे पहले डूडा शाही कॉम्प्लेक्स से गिरफ्तार किये गये चार लोगों के मोबाइल फोन का सीडीआर निकाला गया है. पुलिस ने पंकज अग्रवाल, अनिल मित्तल, आशुतोष कुमार सिन्हा और नंद कुमार उर्फ नंदन के मोबाइल फोन के तीन महीने का सीडीआर निकला है. पुलिस सभी संदिग्ध नंबरों की जांच करेगी.
सीडीआर में कुछ मोबाइल नंबर दूसरे राज्यों के मिले हैं. इसमें बेंगलुरु, कोलकाता, गुजरात समेत अन्य शहरों के मोबाइल नंबर मिले हैं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इनकी जांच के लिए जरूरत पड़ी तो पुलिस टीम बाहर भी जायेगी. फिलहाल संदिग्ध नंबरों की जांच की जा रही है. पटना में कुछ लोगों से पूछताछ की तैयारी है. यह वे लोग हैं जो पंकज अग्रवाल के संपर्क में हैं. ज्वेलरी कारोबारी अनिल मित्तल के भी मोबाइल फोन से पुलिस को बड़ी जानकारी मिलेन की संभावना है. यहां बता दें कि गिरफ्तारी के दौरान पटना पुलिस ने प्रेस वार्ता में यह बताया था कि पंकज के दुकान से जो डायरी मिली है उसमें कुछ शहरों के नाम का कोड है, जिसमें सिंगापुर और नेपाल में रुपयों की डिलिवरी किये जाने का शक जाहिर किया गया था. जांच हो रही है.
सीडीआर की जांच के बाद पंकज और अनिल को रिमांड पर लेगी पुलिस
सीडीआर की जांच के बाद पंकज अग्रवाल, ज्वेलरी कारोबारी अनिल मित्तल को रिमांड पर लेने की तैयारी है. सीडीआर में जो भी नंबर संदिग्ध मिले हैं उनके संबंध में पूछताछ के लिए दोनों को रिमांड पर लिया जायेगा. संभावना है कि दो दिन बाद रिमांड के लिए कोर्ट में अर्जी दी जा सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement