Advertisement
बस के धक्के से मां-बेटा जख्मी, हंगामा
पटना सिटी : अगमकुआं थाना क्षेत्र के एनएच पर नंदलाल छपरा के समीप सोमवार की शाम मुजफ्फरपुर से पटना आ रही तेज रफ्तार बस ने सड़क पार कर रहे मां-बेटे को धक्का मार दिया जिससे वो गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. मां दस माह के नवजात को गोदी में लेकर जा रही थी. इसी […]
पटना सिटी : अगमकुआं थाना क्षेत्र के एनएच पर नंदलाल छपरा के समीप सोमवार की शाम मुजफ्फरपुर से पटना आ रही तेज रफ्तार बस ने सड़क पार कर रहे मां-बेटे को धक्का मार दिया जिससे वो गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. मां दस माह के नवजात को गोदी में लेकर जा रही थी. इसी दरम्यान यह हादसा हुआ. जख्मी मां-बेटे को उपचार के लिए स्थानीय लोगों ने निजी उपचार केंद्र में भर्ती कराया. परिजनों ने बताया कि पति खेती का काम करते हैं.
घटना से गुस्साये स्थानीय लोगों ने बस में तोड़फोड़ की और सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंची अगमकुआं व यातायात थाना की पुलिस को भी आक्रोश झेलना पड़ा.
घटना के संबंध में रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के नंदलाल छपरा निवासी जख्मी के पति बालवीर बिंद व देवर राहुल ने बताया कि 30 वर्षीय भाभी देवंती देवी दस माह के पुत्र सूरज को गोद में लेकर सोमवार की शाम पहाड़ी स्थित डॉक्टर के पास ले जा रही थी. इसी दरम्यान सड़क पार करने के क्रम में बस ने टक्कर मार दिया, जिससे दोनों सड़क पर गिर गये और गंभीर रूप से जख्मी हो गये. आसपास के लोगों ने मदद करते हुए जख्मी मां-बेटे को उपचार के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. इसी बीच गुस्साये लोगों ने एनएच को जाम कर दिया और हादसा को अंजाम देने वाले बस के साथ दूसरे बस में भी तोड़फोड़ की.
सड़क जाम कर रहे लोगों का कहना था कि गति सीमा आबादी वाले क्षेत्र में निर्धारित नहीं होने से अक्सर ऐसा हादसा होता है. आक्रोशित लोग पीड़ित परिवार को सहायता देने की मांग भी कर रहे थे. सड़क जाम की सूचना पाकर मौके पर अगमकुआं थानाध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह व यातायात थाना की पुलिस पहुंची. काफी मशक्कत के बाद सड़क जाम हटवाया. यातायात थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि बस को जब्त कर लिया गया है. बस का चालक व खलासी फरार हो गये हैं. इधर लगभग एक घंटे तक जाम रहने से एनएच पर वाहनों का परिचालन ठप हो गया था. बाद में जब परिचालन आरंभ हुआ, तब इसके बाद भी वाहनों के दबाव से जाम की स्थिति बनी रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement