Advertisement
बिहार : शिक्षा विभाग ने मांगी 75% उपस्थिति वाले छात्रों की सूची, इन्हें होगा ये फायदा
पटना : सभी कोटि के सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले नौवीं व 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दिये जाने की योजना है. यह छात्रवृत्ति विभिन्न कैटेगरी के वैसे विद्यार्थियों को दी जायेगी, जिनकी कक्षा में उपस्थिति कम के कम 75% रही हो. इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने विद्यालयों से विद्यार्थियों की सूची मांगी […]
पटना : सभी कोटि के सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले नौवीं व 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दिये जाने की योजना है. यह छात्रवृत्ति विभिन्न कैटेगरी के वैसे विद्यार्थियों को दी जायेगी, जिनकी कक्षा में उपस्थिति कम के कम 75% रही हो. इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने विद्यालयों से विद्यार्थियों की सूची मांगी है. विद्यार्थियों को 150 रुपये प्रतिमाह की दर से छात्रवृत्ति मिलेगी. छात्रवृत्ति राशि विद्यार्थियों के बैंक खाते में हस्तांतरित की जायेगी. इसके लिए स्कूलों को फाॅर्मेट प्रदान किया गया है. फार्मेट के अनुसार ही लाभुक विद्यार्थियों की पूरी विवरणी तैयार कर जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय को सौंपनी है.
इस कैटेगरी के बच्चों को मिलेगा लाभ : इस योजना के तहत विभिन्न कैटेगरी के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का लाभ मिलेगा. इससे सभी राजकीय, राजकीयकृत, अल्पसंख्यक, सहायता प्राप्त व अनुदानित विद्यालयों में पढ़ने वाले अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग व अति पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थी शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement