Advertisement
बिहार : नोट बदलने के लिए हर दिन रिजर्व बैंक पहुंच रहे 400 से अधिक लोग, फटे नोट नहीं बदलने से हो रही परेशानी
पटना : पुराने नोट बदलने के लिए हर दिन रिजर्व बैंक में 400 से अधिक लोग पहुंचे रहे हैं. लेकिन 100 से अधिक लोग बिना नोट बदले वापस जाने को मजबूर हो रहे हैं. इसका मुख्य कारण दूर-दराज से आने वाले लोगों का रिजर्व बैंक के नियमों से अवगत नहीं होना है. नोटबंदी के कुछ […]
पटना : पुराने नोट बदलने के लिए हर दिन रिजर्व बैंक में 400 से अधिक लोग पहुंचे रहे हैं. लेकिन 100 से अधिक लोग बिना नोट बदले वापस जाने को मजबूर हो रहे हैं. इसका मुख्य कारण दूर-दराज से आने वाले लोगों का रिजर्व बैंक के नियमों से अवगत नहीं होना है.
नोटबंदी के कुछ माह बाद पुराने नोटों काे बदलने का काम बंद कर दिया गया था. लंबे समय के बाद एक माह पूर्व फिर से नोट बदलने का काम शुरू हुआ. रिजर्व बैंक में फिलहाल केवल 100, 50, 20 और 10 के पुराने-फटे नोट बदले जा रहे हैं. लेकिन नोट बदलने आने वाले पुराने 500 और एक हजार रुपये के नोट के साथ नये 500 और दो हजार रुपये के नोट बदलने हर दिन लोग पहुंच रहे हैं. इनमें अधिक संख्या ग्रामीण लोगों की होती है. बैंक के अधिकारियों ने बताया कि नोटबंदी के बाद 500 और एक हजार रुपये के नोट अमान्य हो गये थे. इसलिए इन नोटों को नहीं बदला जा रहा है.
– माह में एक बार ही बदलने का है नियम
अगर आपके पास फटे-पुराने 100, 50, 20 और 10 के नोट हैं तो आप बदल सकते हैं. इसके लिए आपको अपने साथ पहचान पत्र के रूप में आधार या पैन कार्ड की फोटो स्टेट काॅपी बैंक अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करनी होगी. एक व्यक्ति एक माह में एक बार ही फटे-पुराने नोट बदल सकता है. रिजर्व बैंक सोमवार से शुक्रवार तक ही खुला रहता है.
– सिक्कों के लिए विशेष काउंटर
रिजर्व बैंक के जनसंपर्क अधिकारी प्रसून कुमार शर्मा ने बताया कि बैंक ने लोगों की सुविधा के लिए सिक्का बदलने के लिए विशेष काउंटर खोला है. वैसे रिजर्व बैंक ने सिक्का बदलने की कोई सीमा तय नहीं की है. मिली जानकारी के अनुसार तीन हजार रुपये तक के सिक्के बदले जा रहे हैं.
सीडीएम में न डालें पुराने नोट
अगर आप कैश डिपाेजिट मशीन यानी सीडीएम में रुपये डाल रहे हैं, तो ध्यान रखें कि यह पुराने व मुड़े नोट स्वीकार नहीं करती है. इस कारण मशीन अापके नोट को वापस कर देती है. स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक (एटीएम परिचालन) नीमीषा आनंद ने बताया कि मशीन पुराने या किसी प्रकार के दाग लगे नोट को स्वीकार नहीं करती है. मशीन काफी स्मार्ट है, जो तुरंत इन चीजों को पहचान लेती है. अगर नोट नकली निकला, तो वह वापस नहीं होगा. वह अंदर रह जाता है. वह रकम आपके खाते में जमा नहीं होती है, क्याेंकि बैंक उसे सीज कर लेता है.
– दलाल 500 रुपये को बदल कर दे रहे 450 रुपये : रिजर्व बैंक फटे हुए 500 रुपये के नये नोट को भी नहीं बदल रहा है. लेकिन वहीं दूसरी ओर रिजर्व बैंक के गेट पर खड़े फटे-पुराने नोट बदलने वाले दलाल खुलेआम 500 रुपये के नये नोट बदल लोगों को 450 रुपये दे रहे हैं.
इन लोगों का कहना है कि अभी पूंजी फंसा रहे हैं. आनेवाले दिनों में रिजर्व बैंक में नये फटे नोट बदलने का काम शुरू हो जायेगा. इसी उम्मीद को लेकर 500 रुपये के नये नोट ले रहे हैं. इस संबंध में रिजर्व बैंक के अधिकारी ने कहा कि अगर ऐसा हो रहा है, तो यह जांच का विषय है. बैंक को भी इस तरह की शिकायत मिली है. इस पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. 50, 200, 500 व 2000 रुपये के फटे नोट फिलहाल नहीं बदले जा रहे है. इस बात की सूचना बैंक ने अपने कार्यालय में लगा रखी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement