नौबतपुर के पिपलावां बाजार की घटना
Advertisement
मोबाइल दुकान में चोरी, सड़क पर उतरे दुकानदार
नौबतपुर के पिपलावां बाजार की घटना जाम से करीब एक घंटा तक वाहनों का परिचालन रहा बाधित नौबतपुर : नौबतपुर थाना क्षेत्र के पिपलावां बाजार स्थित रेहान पे फोन नामक मोबाइल दुकान का शटर काट कर चोरों के गिरोह ने 13 हजार नकदी समेत तीन दर्जन कीमती मोबाइल, मोबाइल पार्ट्स और इमरजेंसी लाइट समेत करीब […]
जाम से करीब एक घंटा तक वाहनों का परिचालन रहा बाधित
नौबतपुर : नौबतपुर थाना क्षेत्र के पिपलावां बाजार स्थित रेहान पे फोन नामक मोबाइल दुकान का शटर काट कर चोरों के गिरोह ने 13 हजार नकदी समेत तीन दर्जन कीमती मोबाइल, मोबाइल पार्ट्स और इमरजेंसी लाइट समेत करीब एक लाख की संपत्ति चोरी कर ली. घटना शुक्रवार की रात की है. चोरी की जानकारी पिपलावां निवासी दुकानदार मो सरफराज आलम को शनिवार की सुबह तब हुई जब सड़क पर टहलने निकले स्थानीय लोगों ने दुकान का शटर कटा पाया और मोबाइल पर उसे सूचना दी. दौड़ा-दौड़ा वह दुकान पर पहुंचा. ताला खोल दुकान के अंदर प्रवेश किया तब उसके होश उड़ गये. गल्ला से 13 हजार नकदी गायब थी.
वहीं माइक्रोमैक्स समेत कई कंपनियों के तीन दर्जन कीमती मोबाइल, मोबाइल पार्ट्स, ग्राहकों का बनाने के लिए रखा गया मोबाइल, इमरजेंसी लाइट आदि गायब थे. उधर, चोरी की सूचना पर मौके पर पहुंचे दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए नौबतपुर-मसौढ़ी मुख्य मार्ग को जाम कर टायर जला कर प्रदर्शन किया.
आक्रोशित लोगों का कहना था कि पिपलावां बाजार में आये दिन घर व दुकानों में चोरी हो रही है. जाम से करीब एक घंटे तक इस मार्ग पर वाहनों का परिचालन ठप रहा.सूचना पाते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. जैतीपुर के मुखिया सुदर्शन पंडित के सहयोग से पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और यातायात सामान्य कराया. इस सिलसिले में दुकानदार सरफराज आलम ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष रमाकांत तिवारी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है.
गत वर्ष भी हुई थी इस दुकान में चोरी : दुकानदार सरफराज आलम ने बताया कि उसके दुकान में 26 जून 2017 को भी शटर काट कर करीब 2.50 लाख रुपये मूल्य की चोरी हुई थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement