पटना : रविवार से स्पाइस जेट की मुंबई पटना मुंबई सेवा शुरू होगी. एक दिसंबर से सर्दियों के कारण बढ़े धुंध और कोहरे को देखते हुए एयरलाइन प्रबंधन ने इसे स्थगित कर दिया था. मौसम के ठीक होने और कोहरे के खत्म होने के बाद 11 फरवरी से इसके दुबारा परिचालन का निर्णय लिया गया है. इससे यात्रियों को काफी सहूलियत होगी.
जानकारी के अनुसार स्पाइस जेट की फ्लाइट संख्या 876 मुंबई से सुबह 5.45 में चलेगी और 8.05 में पटना पहुंचेगी. फ्लाइट संख्या 977 शाम में 7.40 बजे मुंबई के लिए रवाना होगी जो रात 10.20 में मुंबई पहुंचेगी. इसी के साथ वर्तमान में परिचालित हो रहे स्पाइस जेट के चार जोड़ी फ्लाइट्स के समय में भी बदलाव होगा.