28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव को लेकर छात्रावासों में जांच में मिले डंडा व हॉकी स्टिक

सुरक्षा को लेकर पटना कॉलेज टीओपी को किया गया है अलर्ट पटना : पटना विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव को लेकर पुलिस ने भी सुरक्षा बढ़ा दी है और लगातार छात्रावासों की चेकिंग की जा रही है.गुरूवार की देर रात से लेकर शुक्रवार की सुबह तक पटना पुलिस की टीम ने एक-एक छात्रावास को खंगाला […]

सुरक्षा को लेकर पटना कॉलेज टीओपी को किया गया है अलर्ट
पटना : पटना विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव को लेकर पुलिस ने भी सुरक्षा बढ़ा दी है और लगातार छात्रावासों की चेकिंग की जा रही है.गुरूवार की देर रात से लेकर शुक्रवार की सुबह तक पटना पुलिस की टीम ने एक-एक छात्रावास को खंगाला और इस दौरान कई जगहों से लाठी व हॉकी स्टिक आदि बरामद किया गया. सूत्रों के अनुसार जैक्शन, न्यू, पटना लॉ कॉलेज, हथुआ छात्रावास व अन्य छात्रावास में
चेकिंग की गयी. जिसमें से लाठी व हॉकी स्टिक बरामद किये गये. इसके साथ ही पुलिस का ध्यान उन हॉस्टलों की ओर भी है, जिसमें नियमत: कमरा आवंटित नहीं किया गया है और उसमें छात्र रहने का प्रयास कर रहे हैं. अगर बिना आवंटन का कोई छात्र पकड़ा गया तो उन्हें कानूनी प्रक्रिया से गुजरना पड़ सकता है. इसके साथ ही सुरक्षा को लेकर पटना कॉलेज टीओपी को भी अलर्ट कर दिया गया है और सुबह से लेकर शाम तक भी गश्ती करायी जा रही है.
पटना. पटना में एक बार फिर से बाइकर्स गैंग के बीच भिड़ंत हो सकती है. शुक्रवार को समनपुरा इलाके में सक्रिय बाइकर्स ग्रुप शहंशाह गैंग के सदस्यों ने किंग्स ऑफ पटना के युवक दिवाकर की जमकर पिटाई कर दी और उसका सिर फोड़ दिया. इस घटना को शास्त्रीनगर थाने के पासपोर्ट कार्यालय के समीप अंजाम दिया गया.
जिस समय दिवाकर के साथ मारपीट की गयी, उस समय उसकी महिला मित्र भी साथ में थी. उसने ही फोन कर पुलिस को जानकारी दी तो पुलिस पहुंची, लेकिन पिटाई करने वाले युवक फरार हो गये. दिवाकर समनपुरा के मो दानिश हत्याकांड का आरोपित रहा है और दो माह पहले ही उस मामले में जमानत पर छूटा है. लेकिन वह उस इलाके में अपनी महिला दोस्तों के साथ पहुंच गया और उसे समनपुरा के युवकों ने अकेले देख कर पिटाई कर दिया. दोनों ही गैंग के बीच फिर से तनाव हो गया है और किंग्स ऑफ पटना के युवक बदले की कार्रवाई कर सकते हैं.
चिकित्सक का मारा पर्स, उड़ाये मोबाइल : पटना सिटी. नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इंटर्नशिप कर रहे डॉ अनिश कुमार की पर्स बदमाशों ने अस्पताल परिसर में मार लिया.
पीड़ित के अनुसार पर्स में पांच हजार रुपये व आईकार्ड समेत अन्य कागजात थे. सीनियर के साथ राउंड लगाने के लिए निकले जूनियर डॉक्टर तुषार का मोबाइल चैंबर में टेबुल पर छूट गया. जब याद आने पर लौट कर आया तो मोबाइल गायब पाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें