36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार इंटर परीक्षा : दो फर्जी परीक्षार्थी व एक वीक्षक पर प्राथमिकी दर्ज

तीसरे दिन शांतिपूर्ण रही परीक्षा, कदाचार के आरोप में पकड़े गये 167 निष्कासित पटना : बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट की परीक्षा तीसरे दिन गुरुवार को राज्य के सभी 1384 केंद्रों पर शांतिपूर्ण रही. राज्य के विभिन्न जिलों में कदाचार के आरोप में पकड़े गये 167 परीक्षार्थियों को निष्कासित कर दिया गया. सारणजिला में सर्वाधिक […]

तीसरे दिन शांतिपूर्ण रही परीक्षा, कदाचार के आरोप में पकड़े गये 167 निष्कासित
पटना : बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट की परीक्षा तीसरे दिन गुरुवार को राज्य के सभी 1384 केंद्रों पर शांतिपूर्ण रही. राज्य के विभिन्न जिलों में कदाचार के आरोप में पकड़े गये 167 परीक्षार्थियों को निष्कासित कर दिया गया. सारणजिला में सर्वाधिक 17 परीक्षार्थी निष्कासित किये गये, जबकि 11 जिलों में यह संख्या शून्य रही.
दूसरी ओर नवादा जिला में वास्तविक परीक्षार्थी के स्थान पर परीक्षा दे रहे 2 फर्जी परीक्षार्थियों को पकड़ा गया. वहीं शेखपुरा जिला में एक वीक्षक को गड़बड़ी करते पकड़ा गया.
फर्जी परीक्षार्थियों व वीक्षक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. यह जानकारी बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने दी. उन्होंने बताया कि राज्य के सभी केंद्रों पर पूरी सख्ती के बीच परीक्षा कदाचारमुक्त रही. दोनों पालियों में निर्धारित समय से परीक्षा का संचालन हुआ. पहली पाली में के परीक्षार्थियों की फिजिक्स व आइए के परीक्षार्थियों की योग एवं फिजिकल एजुकेशन की परीक्षा हुई. जबकि दूसरी पाली में आइए के परीक्षार्थियों की इतिहास व वोकेशनल कोर्स के परीक्षार्थियों की इंग्लिश विषय की परीक्षा हुई.
– बोर्ड अध्यक्ष ने किया
केंद्रों का औचक निरीक्षण
तीसरे दिन बिहार बोर्ड के अध्यक्ष सह प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. इनमें राम लखन सिंह यादव सर्वोदय हाई स्कूल समेत अन्य परीक्षा केंद्र शामिल हैं. निरीक्षण के दौरान उन्होंने केंद्रीधीक्षक व पदाधिकारियों से परीक्षा संचालन संबंधी जानकारी ली. परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थियों की तलाशी भी ली. परीक्षा संचालन से वह संतुष्ट नजर आये. उन्होने विजिटर्स रजिस्टर में अपना मंतव्य भी दर्ज किया.
– सारण में हो रहे सर्वाधिक निष्कासन
इंटरमीडिएट की परीक्षा में सारण जिले में सर्वाधिक निष्कासन हो रहे हैं. पिछले तीन दिन से परीक्षा चल रही है. सारण जिला ही है, जहां तीनों दिन निष्कासित होनेवाले परीक्षार्थियों की संख्या सबसे अधिक रही. तीसरे दिन 17 परीक्षार्थी निष्कासित किये गये.
भ्रमित करनेवालों पर
साइबर सेल की नजर, जायेंगे जेल
इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर हर दिन सोशल मीडिया पर तथाकथित प्रश्नपत्र व उत्तर सामग्री वायरल करनेवालों की अब खैर नहीं. ऐसे लोगों के खिलाफ आइटी एक्ट की धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही गिरफ्तार कर जेल भेज ने की भी कार्रवाई की जा सकती है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के साथ ही राज्य के शिक्षा विभाग ने भी अब इसे गंभीरता से लिया है. इस पर अंकुश लगाने के लिए विभाग के प्रधान सचिव ने सभी जिला पदाधिकारी, एसएसपी व एसपी को पत्र लिखा है. बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि मोबाइल फोन के माध्यम से प्रश्नपत्र अथवा उत्तर सामग्री एक दूसरे के पास भेजनेवालों पर प्रशासन की विशेष नजर रहेगी. परीक्षा में अव्यवस्था फैलाने का प्रयास व परीक्षार्थी, अभिभावकों को भ्रमित करनेवाले ऐसे लोगों को चिह्नित किया जायेगा. इसमें साइबर सेल की भी मदद ली जायेगी, ताकि सख्ती से निबटा जा सके.
मैट्रिक के एडमिट कार्ड में सुधार आज से 11 तक
पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक परीक्षा में शामिल होनेवाले परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड की त्रुटियों में सुधार के लिए एक अवसर प्रदान किय है. शुक्रवार, 9 से 11 फरवरी तक त्रुटियों में सुधार किया जा सकता है. यह जानकारी बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने दी. उन्होंने बताया कि विशेषकर राज्य के पूर्ववर्ती हिस्से से शिकायतें मिली हैं कि बार-बार अवसर दिये जाने के बाद भी कई परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड की त्रुटियों में सुधार नहीं हो सका है. इसलिए यह अवसर प्रदान किया गया है. इसके अलावा वैसे परीक्षार्थी जिनके एडमिट कार्ड जारी किये जा चुके हैं लेकिन लिंग की त्रुटि में सुधार किया गया है, उनके संशोधित एडमिट कार्ड 12 फरवरी को बोर्ड के पोर्टल पर उपलब्ध करा दिये जायेंगे, ताकि डाउनलोड किया जा सके.
कदाचार के आरोप में जुर्माना
मसौढ़ी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा संचालित इंटरमीडिएट की परीक्षा में गुरुवार को पहली पाली में कदाचार करने के आरोप में स्थानीय पीएलएस कॉलेज परीक्षा केंद्र से दो महिला परीक्षार्थियों को निष्कासित कर दिया गया . बाद में दोनों निष्कासित परीक्षार्थियों पर दो-दो हजार रुपये जुर्माना किया गया. जुर्माने की राशि उनके द्वारा चुकाने के बाद ही उन्हें छोड़ा गया .
– सात परीक्षार्थी निष्कासित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें