Advertisement
सिपाही ने दिलाया था रिवॉल्वर का लाइसेंस
जायद अपहरण कांड : आया गर्दनीबाग के रौनक व राजीव का नाम रौनक व राजीव मास्टरमाइंड शशि रंजन के खास दोस्त पटना पुलिस ने शशि रंजन व अन्य को रिमांड पर लेने की अर्जी दी पटना : पाटलिपुत्र इलाके से मोहम्मद जायद के अपहरण मामले में जांच में सामने आया है कि अपहरण के मास्टर […]
जायद अपहरण कांड : आया गर्दनीबाग के रौनक व राजीव का नाम
रौनक व राजीव मास्टरमाइंड शशि रंजन के खास दोस्त
पटना पुलिस ने शशि रंजन व अन्य को रिमांड पर लेने की अर्जी दी
पटना : पाटलिपुत्र इलाके से मोहम्मद जायद के अपहरण मामले में जांच में सामने आया है कि अपहरण के मास्टर माइंड शशि रंजन का संबंध एक सिपाही भी था. उसी ने शशि रंजन को रिवॉल्वर का लाइसेंस दिलाने में मदद की थी. इधर, इस मामले में गर्दनीबाग के रौनक सिंह व राजीव कुमार का नाम भी सामने आया है. रौनक व राजीव शशि रंजन के खास दोस्त हैं. पकड़े गये अपहरणकर्ताओं से पूछताछ के बाद इनके नाम सामने आये हैं. हालांकि इनके ठिकाने का सही पता पुलिस को नहीं मिल सका है. इस संबंध में जानकारी लेने के लिए पटना पुलिस ने शशि रंजन व अन्य को रिमांड पर लेने की अर्जी दे दी है. हालांकि रिमांड नहीं मिला है.
संभावना है कि शुक्रवार को अनुमति मिल जाए. पुलिस को यह भी शक है कि रौनक व राजीव के साथ ही अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं.
शशि रंजन की कई पुलिसकर्मियों से थी जान-पहचान : सूत्रों के अनुसार शशि रंजन की कई पुलिसकर्मियों से जान-पहचान थी. उसका एक पुलिसकर्मी से अच्छी पटती था और उसने ही रिवॉल्वर के लाइसेंस लेने में काफी पैरवी की थी. इसके लिए उक्त पुलिसकर्मी को शशि रंजन ने गिफ्ट में मोबाइल भी दिया था. उक्त पुलिसकर्मी का शशि रंजन के घर भी आना-जाना था.
दूसरी ओर पुलिस शशि रंजन के रिवॉल्वर के संबंध में छानबीन शुरू कर दी है कि आखिर उसेबिना किसी कारण के लाइसेंस कैसे मिल गया? उसने लाइसेंस लेने के लिए कौन से कारण को अपने आवेदन में अंकित किया था. हालांकि आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक यह बात तय है कि उसका लाइसेंस पटना पुलिस अब कैंसिल करा देगी. इसके लिए पटना पुलिस ने अनुशंसा भी कर दी है और जिलाधिकारी को भेज दिया है.
मोबाइल को पुलिस ने खंगाला
पटना पुलिस वकार के मोबाइल फोन को खंगालने में लगी है. जिसमें अपहरण के समय कुछ और लोगों से बात होने की बात सामने आयी है. इस दौरान शशि रंजन के साथ ही राजीव व रौनक ने भी बात की थी. पुलिस ने उन दोनों के मोबाइल नंबर की जानकारी ली तो यह पता चला कि उनलोगों ने भी गलत नाम व पता पर सिम लिया था. जिसके कारण उनका सही एड्रेस पुलिस को हाथ नहीं लगा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement