27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन सीटों पर उपचुनाव के लिए पर्याप्त ईवीएम मशीनें

ऑडियो-विजुअल जागरूकता वैन रवाना पटना : बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अजय नायक ने तीन सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए पर्याप्त संख्या में ईवीएम व वीवीपैट मशीन उपलब्ध होने का भरोसा दिलाया है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग भविष्य के तमाम चुनावों में इवीएम के साथ वीवीपैट मशीन के इस्तेमाल का प्रयास कर […]

ऑडियो-विजुअल जागरूकता वैन रवाना
पटना : बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अजय नायक ने तीन सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए पर्याप्त संख्या में ईवीएम व वीवीपैट मशीन उपलब्ध होने का भरोसा दिलाया है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग भविष्य के तमाम चुनावों में इवीएम के साथ वीवीपैट मशीन के इस्तेमाल का प्रयास कर रहा है. बिहार में खास कर वीवीपैट मशीनों के स्टोरेज के लिए हर जिले में गोदाम बनाये जा रहे हैं. इसके लिए राज्य सरकार ने 208 करोड़ रुपये की मंजूरी भी दे री है. नायक गुरुवार को निर्वाचन विभाग के कार्यालय से मतदाता जागरूकता ऑडियो-वीडियो विजुअल वैन को हरी झंडी दिखाने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे वीवीपैट मशीन का उत्पादन होता जायेगा, वैसे इसे लाकर गोदाम में स्टॉक किया जायेगा.
ईवीएम से जुड़ी गलतफहमियां होंगी दूर : ऑडियो-वीडियो वैन अररिया लोकसभा क्षेत्र के साथ ही कैमूर व जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र में
घूम-घूम कर मतदाताओं को
जागरूक करने का काम करेगी. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि
वैन के माध्यम से मतदाताओं में ईवीएम को लेकर गलतफहमियां दूर की जायेगी व वीवीपैट का रोल भी समझाया जायेगा.
महिला अनुपात की असमानता दूर करने का होगा प्रयास : नायक ने मतदाता सूची में महिला अनुपात कम होने के सवाल पर कहा कि पांच साल में गैप कम हुआ है. भविष्य में कम महिला अनुपात वाले प्रखंड व पंचायत को चिह्नित कर उनमें विशेष ड्राइव चला कर असमानता को दूर करने का प्रयास किया जायेगा. इस अवसर पर उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बैजूनाथ प्रसाद सिंह और आर निलय सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें