24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जीवाड़े की जमीन पर बन रहा है अपार्टमेंट

दानापुर : आसोपुर निवासी व पूर्व सरपंच राम नारायण प्रसाद के पूर्वजों की जमीन पर दबंगों ने फर्जीवाड़ा कर सात मंजिला अपार्टमेंट का निर्माण करा लिया गया है. बाकी परती जमीन पर घेराबंदी की हुई है. आसोपुर स्थित ब्लू बेल्स स्कूल के पास एक एकड़ बीस डिसमिल जमीन है. उक्त जमीन पर मठियापुर निवासी दिनेश […]

दानापुर : आसोपुर निवासी व पूर्व सरपंच राम नारायण प्रसाद के पूर्वजों की जमीन पर दबंगों ने फर्जीवाड़ा कर सात मंजिला अपार्टमेंट का निर्माण करा लिया गया है. बाकी परती जमीन पर घेराबंदी की हुई है. आसोपुर स्थित ब्लू बेल्स स्कूल के पास एक एकड़ बीस डिसमिल जमीन है. उक्त जमीन पर मठियापुर निवासी दिनेश प्रसाद यादव के पुत्र अजात शत्रु ने बिल्डर विजय प्रताप सिंह को अपार्टमेंट निर्माण करने के लिए दिया है.
बिल्डर विजय प्रताप ने सात मंजिला अपार्टमेंट का निर्माण करा रहा है. बाकी परती जमीन की घेराबंदी की गयी है.इसमें तीन कट्टा का प्लॉट केंद्रीय राज्यमंत्री गिरिराज सिंह के नाम से है. जमीन की घेराबंदी की हुई है. वहीं, मामला उजगार होने के बाद गुरुवार को आसोपुर गांव में राम नारायण प्रसाद के परिजनों व आम लोगों में चर्चा का बाजार गर्म रहा. शिकायतकर्ता राम नारायण प्रसाद के बड़े पुत्र रमेश प्रसाद ने बताया कि जमीन का सारा कागाजात मेरे पिता के पास है. कोर्ट में मामला दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि पिताजी दीघा में कहां रहते हैं. किसी को मालूम नहीं है और न ही उनके मोबाइल नंबर जानकारी है. दायर परिवार पत्र में राम नारायण प्रसाद ने आरोप लगाया है कि मेरे नाना स्व कोमल मोची का आसोपुर बधार में दो एकड़ 56 डिसमिल जमीन थी.
उन्होंने दबंगों द्वारा अवैध रूप से दाखिल -खारिज करा कर जमीन की खरीद-बिक्री करने का आरोप लगाया है. दर्ज प्राथमिकी में केंद्रीय राज्यमंत्री गिरिराज सिंह, तीन तत्कालीन सीओ शिव रंजन, मदन कुमार सिन्हा व कुमार कुंदन लाल, अंचल निरीक्षक अनुज कुमार व तत्कालीन हल्का कर्मचारी सुरेश प्रसाद, चंद्रिका प्रसाद व मनोज कुमार समेत 33 लोगों को आरोपित बनाया है.
सीओ महेंद्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि प्लॉट संख्या 216 स्व कोमल मोची आसोपुर निवासी के नाम से खतियान में अंकित है. उन्होंने बताया कि जांच-पड़ताल की जा रही है. एसडीओ संजीव कुमार ने बताया कि अभी तक डीएम से कोई जांच करने का आदेश नहीं आया है. थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें