Advertisement
बिहार : दहेजलोभियों ने की विवाहिता की हत्या
दीघा थाना क्षेत्र की रहने वाली थी सुषमा, दस महीने पहले ही हुई थी शादी मनेर : मनेर नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड 11 स्थित टोलापर में दहेजलोभी ससुराल वाले व रेलवे कर्मचारी पति ने एक लाख रुपये और सोने की चैन की खातिर विवाहिता की जला कर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने […]
दीघा थाना क्षेत्र की रहने वाली थी सुषमा, दस महीने पहले ही हुई थी शादी
मनेर : मनेर नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड 11 स्थित टोलापर में दहेजलोभी ससुराल वाले व रेलवे कर्मचारी पति ने एक लाख रुपये और सोने की चैन की खातिर विवाहिता की जला कर हत्या कर दी.
घटना को अंजाम देने के बाद पति व ससुराल वाले घर छोड़ कर फरार हो गये. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अस्पताल भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार दानापुर, दीघा यदुवंशी नगर निवासी दिलीप यादव ने अपनी 20 वर्षीया पुत्री सुषमा की शादी मनेर नगर पंचायत के टोलापर निवासी रामअयोध्या सिंह के पुत्र रेलवे ग्रुप डी के कर्मचारी संतोष कुमार से दस महीने पूर्व की थी. शादी के बाद से ससुराल वाले व पति एक लाख नकद व सोने की चैन की डिमांड करते हुए विवाहिता सुषमा को प्रताड़ित करने लगे.
यह बात विवाहिता बर्दाश्त करती रही और इस बात की सूचना मायके वालों को नहीं दी. इसके बाद ससुराल वाले व पति मारपीट भी करने लगे. इस बात की जानकारी होने के बाद मायके वालों ने मनेर पहुंच कर स्थानीयस्तर पर मामले को सलटा दिया. फिर ससुराल वाले विवाहिता को मायके फोन से बात करने व मिलने पर रोक लगा दी.
पंद्रह दिनों पहले अपनी बेटी से मिलने गये दिलीप यादव को लड़के पक्ष वालों ने बात करने व मिलने नहीं दिया. बुधवार की अहले सुबह ससुराल वाले व पति उसे दहेज के लिए फिर प्रताड़ित करने के साथ ही मारपीट करने लगे. गुस्से से बेकाबू पति व ससुराल वालों ने उस पर केरोसिन छिड़क कर आग लगा दी और कमरे में बंद कर दिया. विवाहिता की चीख सुन आसपास के लोगों ने मायके वालों को सूचना दी.
इधर, घटना को अंजाम देकर ससुराल वाले व पति घर में तालाबंद कर भाग गये. सूचना के बाद पहुंचे मायके वालों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना के तुरंत बाद पहुंची पुलिस ने घर का ताला तोड़ कर शव बरामद किया. इस संबंध में मनेर थाना के एएसआई व अनुसंधानकर्ता अरुण कुमार ने बताया कि मृतका के पिता ने दहेज के लिए जला कर हत्या करने के मामले में पति समेत सात लोगों को नामजद किया है. मामले की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement