Advertisement
गायघाट में पीपा खोल कराया गया जहाज पार
पटना सिटी. गायघाट स्थित पीपा पुल को खोल कर भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण(आईडब्ल्यूएआई) के जहाज को पार कराया गया. पीपा निर्माण कंपनी के शैलेंद्र कुमार ने बताया कि मिले पत्र के आलोक में सोमवार की देर रात पीपा को खोल कर जहाज को पार कराया गया. प्राधिकरण के निदेशक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि […]
पटना सिटी. गायघाट स्थित पीपा पुल को खोल कर भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण(आईडब्ल्यूएआई) के जहाज को पार कराया गया. पीपा निर्माण कंपनी के शैलेंद्र कुमार ने बताया कि मिले पत्र के आलोक में सोमवार की देर रात पीपा को खोल कर जहाज को पार कराया गया. प्राधिकरण के निदेशक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि जहाज पार कराने के लिए पीपा को खोलने व फिर जोड़ने में एक से डेढ़ घंटे का समय लगा.
दूसरी ओर, से रात्रि में वाहनों के परिचालन 11 बजे तक हाजीपुर पटना की ओर आरंभ तो कर दिया गया है, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने की स्थिति में बीती रात लगभग साढ़े दस बजे एक कार पीपा पर खराब हो गयी थी. कार हाजीपुर से पटना की ओर आ रही थी. बाद में उसे धक्का देकर किनारे गायघाट की तरफ लाया गया. जानकारों की मानें तो पीपा पुल के नीचे बालू का सिल्ट भरने लगा है. गंगा जल स्तर में आ रही कमी से रेत निकलने की स्थिति में गंगा में सिल्ट जमा हो रहा है.
इस कारण कहीं पीपा धंस गया है, कहीं उठ गया है. हालांकि, निर्माण कंपनी के शैलेंद्र ऐसी बातों से इन्कार करते हुए कहते हैं कि पीपा दुरुस्त है. वाहनों का परिचालन सामान्य ढंग से पीपा पर हो रहा है. बताते चलें कि बीते वर्ष भी पीपा पुल पर वाहनों का दबाव बढ़ने की स्थिति में नट बोल्ट व चदरा ढीला पड़ गया था. इस कारण वाहनों के परिचालन में मुश्किल आ रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement