पटना : बिहार की राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. जानकारी के मुताबिक बाइक सवार अपराधियों ने दिन-दहाड़े दानापुर के होली मिशन स्कूल के छात्र को अगवा कर लिया है. सभी अपराधी बाइक पर सवार थे और उन्होंने पाटलिपुत्र इलाके में इस घटना को अंजाम दिया है. अपहरण की घटना सामने आने के बाद अभी कोई भी पुलिस पदाधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं. हालांकि, सूत्रों की मानें, तो सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया है. छात्र 9वीं कक्षा में पढ़ता है.
हाल के दिनों में राजधानी पटना में अपराध की वारदातों में इजाफा हुआ है. उधर, विपक्षी दलों द्वारा लगातार सरकार पर कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किये जाते रहे हैं. अभी हाल में अपराधियों ने पटना सिटी में व्यवसायी के बेटे रौनक की अपहरण करने के बाद हत्या कर दी थी. वहीं 29 जनवरी को अपराधियों ने रामकृष्णा नगर से 6 साल के एक बच्चे सौरभ कुमार को भी अगवा कर लिया था. हालांकि, पुलिस ने कुछ घंटे बाद ही उसे छुड़ा लिया था.
यह भी पढ़ें-
ट्रक ने दंपती को कुचला पत्नी की मौत, पति जख्मी