पटना : चावल मिलों की टैंगिंग शुरू होने से पैक्स को राहत मिली है. इससे धान की कीमत का भुगतान भी तेज हो गया है. सहकारिता विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने सभी नोडल अधिकारियों को जिलों में भेजकर एजेंसियों को जल्द मिलों से टैग करने को कहा है. अब भी 1000 से अधिक पैक्स व व्यापार मंडलों को चावल मिल से टैग होना है. राज्य में अभी 4830 पैक्स व व्यापार मंडल धान खरीद रहे हैं. अब तक चार लाख टन से अधिक धान की खरीद हो चुकी है.
धान खरीद के एवज में किसानों को 470 करोड़ का भुगतान हो चुका है. इस वर्ष 1562 चावल मिलों का निबंधन हुआ है. कई मिलों से छह तो किसी से दो एजेंसी ही टैग की गयी है. टैग करने में मिल की क्षमता और पैक्स से उसकी दूरी को देखा गया है. धान खरीद के लिए पैक्सों को बैंकों से कैश क्रेडिट के रूप में पैसा मिलता है.