Advertisement
बिहार : नेचुरल डेयरी के मालिक व एजेंसी संचालक पर हत्या की प्राथमिकी
तीन टेक्नीशियन की संदिग्ध परिस्थिति में मौत का मामला डेयरी के दो कर्मचारी हिरासत में, पूछताछ उदय दास के चचेरे भाई तोतोंण दास और अन्य परिजनों के बयान पर दर्ज किया गया मामला पटना : नेचुरल डेयरी में संदिग्ध रूप से तीन टेक्नीशियन अभिमन्यू वेरा, इंद्रजीत व उदय दास की मौत मामले में पाटलिपुत्र थाने […]
तीन टेक्नीशियन की संदिग्ध परिस्थिति में मौत का मामला
डेयरी के दो कर्मचारी हिरासत में, पूछताछ
उदय दास के चचेरे भाई तोतोंण दास और अन्य परिजनों के बयान पर दर्ज किया गया मामला
पटना : नेचुरल डेयरी में संदिग्ध रूप से तीन टेक्नीशियन अभिमन्यू वेरा, इंद्रजीत व उदय दास की मौत मामले में पाटलिपुत्र थाने में डेयरी के मालिक व पश्चिम बंगाल के ब्लू स्टार एजेंसी के संचालक के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी शुक्रवार को दर्ज कर ली गयी है. यह मामला उदय दास के चचेरे भाई तोतोंण दास व अन्य परिजनों के बयान के आधार पर दर्ज किया है.
इस मामले में फिलहाल पुलिस ने नेचुरल डेयरी के कर्मचारी पंकज कुमार व विजय कुमार को हिरासत में लिया है और पूछताछ की जा रही है. डीएसपी विधि व्यवस्था डाॅ मो शिबली नोमानी ने बताया कि नेचुरल डेयरी के मालिक व ब्लू स्टार एजेंसी के संचालक के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.
परिजन पहुंचे पटना
तीनों टेक्नीशियन के परिजन मौत की सूचना मिलने के बाद पटना पहुंचे और पुलिस से संपर्क किया और इसके बाद वे लोग नेचुरल डेयरी गये. उनके साथ डीएसपी विधि व्यवस्था डाॅ मो शिबली नोमानी और पाटलिपुत्र थानाध्यक्ष टीएन तिवारी भी थे. इसके बाद परिजनों ने अपने स्तर पर कोल्ड स्टोरेज रूम की जांच की और हत्या का आरोप लगाया.
उदय दास के चचेरे भाई तोंतोण दास का कहना है कि उनके भाई व अन्य की हत्या की गयी है. उसने संभावना जतायी है कि जिस कोल्ड स्टोरेज रूम में शव मिला है, उसके बगल के रूम में हत्या की गयी है और शव को घसीट कर दूसरे कमरे में ला कर रख दिया गया है.
शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद सौंपा गया परिजनों को : पुलिस ने तीनों के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया. इसके बाद परिजन उन तीनों के शव को लेकर पश्चिम बंगाल रवाना हो गये. इंद्रजीत पश्चिम बंगाल के हुगली के विनोग्राम का रहनेवाला है.
उदय दास पश्चिम बंगाल के वर्धमान का रहनेवाला है और अभिमन्यु वेरा भी वर्धमान का ही है. ये तीनों एसी, फ्रिज बनाने का काम करते थे और 26 जनवरी को नेचुरल डेयरी में कोल्ड स्टोरेज रूम में कूलिंग फैन लगाने आये थे. उन तीनों का काम खत्म हो गया था और एक फरवरी को वापस घर लौटना था. लेकिन 31 की रात ही मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement