Advertisement
बिहार : अधिवक्ताओं का धरना, कामकाज बाधित
पटना : महेंद्रू स्थित रेलवे परिसर में रेल न्यायायिक अधिकरण में शुक्रवार को अधिवक्ताओं ने धरना-प्रदर्शन किया. इस कारण अधिकरण परिसर में कामकाज पूरी तरह से बाधित रहा. अधिकरण के पीठ सदस्यों ने इस दिन की लिस्ट में लगे सभी मामलों की सुनवाई स्थगित कर दिया. अधिकरण परिसर में नये भवन का शिलान्यास के बाद […]
पटना : महेंद्रू स्थित रेलवे परिसर में रेल न्यायायिक अधिकरण में शुक्रवार को अधिवक्ताओं ने धरना-प्रदर्शन किया. इस कारण अधिकरण परिसर में कामकाज पूरी तरह से बाधित रहा. अधिकरण के पीठ सदस्यों ने इस दिन की लिस्ट में लगे सभी मामलों की सुनवाई स्थगित कर दिया.
अधिकरण परिसर में नये भवन का शिलान्यास के बाद रेलवे प्रशासन द्वारा परिसर में केवल रेलवे कर्मियों के वाहन प्रवेश की इजाजत देते हुए अन्य सभी लोगों के वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी. इस कारण वहां काम करनेवाले अधिवक्ताओं को वाहन के साथ परिसर में प्रवेश करने से रोक दिया गया. रेलवे अधिवक्ता एसके सिन्हा के वाहन को जब अंदर जाने से रोका गया, तो उनके समर्थन में रेल अधिकरण में काम करनेवाले सभी अधिवक्ता गेट पर धरना पर बैठ गये और सभी वाहनो को अंदर जाने से रोक दिया.
दोपहर लगभग 1:30 बजे अधिवक्ताओं का प्रतिनिधिमंडल रेलवे के प्रशासनिक अधिकारी से मिला. अधिकारी द्वारा अधिकरण में काम करनेवाले सभी अधिवक्ताओं का 5 फरवरी तक वाहन प्रवेशपत्र बना कर प्रवेश की अनुमति दिये जाने का आश्वासन दिया. उसके बाद अधिवक्ताओं ने धरना समाप्त किया. प्रतिनिधिमंडल में डीएन दूबे, डीके सिन्हा व एसके सिंह शामिल थे. धरना में एमए खान, बीएन सिन्हा, अरुण कुमार, पीके त्रिपाठी, एसके सिंह, आरके पटेल, रिंकी सिन्हा, आरके सिन्हा समेत सैकड़ों अधिवक्ता शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement