Advertisement
बिहार : पिटाई के विरोध में सड़क पर उतरे ऑटो चालक
पटना सिटी : पटना साहिब रेलवे स्टेशन के बाहर पार्किंग वसूली का विरोध करने पर एजेंट के कर्मियों ने ऑटो चालक के साथ मारपीट की. इससे नाराज ऑटो चालकों ने आगजनी करते हुए सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. पिटाई में जख्मी ऑटो चालक निरंजन चौधरी ने जीआरपी थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी […]
पटना सिटी : पटना साहिब रेलवे स्टेशन के बाहर पार्किंग वसूली का विरोध करने पर एजेंट के कर्मियों ने ऑटो चालक के साथ मारपीट की. इससे नाराज ऑटो चालकों ने आगजनी करते हुए सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. पिटाई में जख्मी ऑटो चालक निरंजन चौधरी ने जीआरपी थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. वसूली व पिटाई का विरोध करते हुए सड़क पर उतरे ऑटो चालकों का कहना था कि जनवरी माह से जीआरपी व आरपीएफ की ओर से पार्किंग स्थल की वसूली का ठेका दिया गया, जिसके एवज में में दस रुपये की वसूली की जा रही थी, लेकिन बाद में हर तीन घंटे के बाद एक फेरा पर दस रुपये की वसूली की जाने लगी.
नगरनौसा निवासी जख्मी ऑटो चालक निरंजन चौधरी ने बताया कि सुबह लगभग 11 बजे जब यात्री को उतार रहे थे, उसी समय फिर एजेंटी के नाम पर दस रुपये की मांग की जाने लगी, जिसका विरोध किया, तो एजेंट के कर्मी ने मारपीट कर सिर फोड़ दिया. हालांकि कर्मी की इस कार्रवाई का दूसरे ऑटो चालकों ने विरोध किया और जख्मी को उपचार के लिए अस्पताल ले गये, वहां से वापस लौटने के बाद उनका आक्रोश फूट पड़ा. आक्रोशित चालकों ने पटना साहिब स्टेशन के चौकशिकारपुर उपरि सेतु के समीप टायर जला सड़क जाम कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement